Jamshedpur news. एमजीएम : मोक्ष वाहन के संचालक एजेंसी ने नहीं लगाया रेट
बीपीएल व आयुष्मान कार्ड धारकों से भी लिया जा रहा शुल्क
Jamshedpur news.
एमजीएम अस्पताल के शव ले जाने वाले मोक्ष वाहन द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है. मोक्ष वाहन संचालक को अस्पताल में रेट चार्ट लगाना है, लेकिन संचालक द्वारा आज तक इसका रेट चार्ट नहीं लगाया गया. इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं मोक्ष वाहन के संचालक द्वारा शव ले जाने के लिए मनमाना पैसा लिया जाता है. इतना ही नहीं बीपीएल व आयुष्मान कार्ड धारकों से भी शुल्क लिया जा रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसको हटाने के लिए नोटिस दी है. इसके साथ ही नये तरीके से टेंडर निकाला गया है.सरकारी रेट के अनुसार के आम जनों के लिए प्रति 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपये शुल्क : उपाधीक्षक
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि इस समय अस्पताल में मोक्ष वाहन का संचालक फुरिडा नामक एजेंसी द्वारा चलाया जा रहा है. सरकारी रेट के अनुसार के आम जनों के लिए प्रति 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपये शुल्क लिया जाता है. उससे ज्यादा दूर जाने पर 09 रुपये प्रति किलोमीटर लेने का प्रावधान है. सरकार के नियम के अनुसार बीपीएल कार्डधारी और आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए यह सेवा निःशुल्क है. इसके लिए संबंधित एनजीओ को अस्पताल प्रबंधन की ओर से शुल्क का भुगतान किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है