Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची समेत लौहनगरी जमशेदपुर में फल और सब्जियों के दाम एक बार फिर बढ़ गये हैं. फलो और सब्जियों की कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गयी है. बाजार में नया आलू जहां 40 से 45 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है, वहीं टमाटर की कीमत 50 के पार पहुंच गयी है. सेब भी 120 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है.
सब्जियों के दाम में उछाल
सब्जी विक्रेताओं की मानें, तो पूजा के समय से ही शहर में सब्जियां कम आ रही है. वहीं, खपत अधिक होने से सब्जियों के दाम में उछाल आया है. सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है. आलू, टमाटर के अलावा बीन, शिमला मिर्च, गाजर समेत अन्य सब्जियों के दामों में उछाल आया है. दाम ज्यादा होने के कारण हर कोई सब्जी नहीं खरीद पा रहे
सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से फलों के आने में हो रही परेशानी
वहीं, जमशेदपुर के फल विक्रेता शकील अहमद की मानें, तो शहर में अधिकतर सेब कश्मीर से आते हैं. कश्मीर में रामबंध एक जगह है, जहां पहाड़ टूटकर गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध है. इससे फलों का ट्रक 12 से 15 दिन लेट से शहर पहुंच रहे हैं, जिसके कारण ट्रक में ही अधिकतर फल सड़ जा रहे हैं. वहीं, कश्मीर में भी फल खराब हो रहे हैं. पूजा के दौरान फल की मांग ज्यादा थी, लेकिन माल कम आ रहे हैं, जिसके कारण इसके दाम बढ़ गये हैं. वहीं, छोटा सेब हिमाचल से आते हैं. वहां से भी काफी कम फल आ रहे हैं. अनार महाराष्ट्र से आता है, वहां पिछले दिनों लगातार बरसात हो रही है, जिसके कारण अनार का फूल गिर गया. इसका अनार के उत्पादन पर असर पड़ा है.
जानें सब्जियों के दाम (प्रतिकिलो)
सब्जी : कीमत (रुपये)
आलू (नया) : 40- 45
टमाटर : 50-60
फूलगोभी : 60-80
बैगन : 40 से 50
कुंदरू : 30
खीरा : 40
परवल : 40
नेनुआ : 40
करैला : 40
मूली : 40
लौकी : 40
बंधा गोभी : 40-50
भिंडी : 30-40
बरबट्टी : 30-40
गाजार : 50-60
शिमला मिर्च : 120
बीन : 60-80