Jamshedpur news.आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष ) धालभूमगढ़ के कमरों में केवल बेड हैं, कोई मरीज भर्ती नहीं

खाली कराने के लिए सिविल सर्जन को लिखा गया पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:39 PM

Jamshedpur news.

प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम ने सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल को पत्र लिखकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) धालभूमगढ़ का भवन खाली कराने के लिए कहा है. उन्होंने सिविल सर्जन को बताया कि डॉ संचिता दत्ता (एसीएचओ ) धालभूमगढ़ द्वारा आयुष भवन धालभूमगढ़ को खाली कराने के लिए आवेदन दिया है. उसके आवेदन के आधार पर जांच की गयी, तो मिला कि उस भवन में एक कमरे को छोड़कर सभी कमरे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ द्वारा बिना किसी सूचना या अनुमति के उपयोग में लाया जा रहा है. निरीक्षण में पाया गया कि सभी कमरों में केवल बेड लगे हुए हैं. कोई मरीज भर्ती नहीं है. ज्ञात हो कि मुख्यालय तथा केंद्रीय भंडार गृह में एनएबीएच के अनुरूप होमियोपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवाएं, फर्नीचर तथा जांच कीट का भंडारण एवं उपयोग करने में जगह की कमी के कारण काफी कठिनाई हो रही है. उन्होंने सिविल सर्जन से आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) धालभूमगढ़ के भवन का सभी कमरों को खाली कराने की अनुरोध किया है, ताकि आयुष की सेवाओं का लाभ आम जनता को मिल सके

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version