बंडामुंडा और बिसरा से पकड़े गये अजगर व श्रीलंकन कैट स्नैक
डीजल कॉलोनी स्थित पानी टंकी के सामने छोटा मैदान और बिसरा संतोषपुर रोड के किनारे से अजगर और श्रीलंकन कैट स्नेक दिखने पर हड़कंप मच गया.
बंडामुंडा.
रेलनगरी बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी स्थित पानी टंकी के सामने छोटा मैदान और बिसरा संतोषपुर रोड के किनारे से अजगर और श्रीलंकन कैट स्नेक दिखने पर हड़कंप मच गया. सांप को बंडामुंडा स्नेक कैचर अरविंद कुमार और प्रदीप प्रमाणिक ने पकड़ा. सड़क किनारे मिले छह से सात फीट के अजगर को रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया. अरविंद कुमार ने श्रीलंकन कैट स्नेक सांप को रेस्क्यू कर वन विभाग को सौप दिया. अरविंद कुमार ने बताया कि पहली बार उन्होंने श्रीलंकन कैट स्नेक प्रजाति का सांप पकड़ा है. इधर स्नेक कैचर प्रदीप प्रामाणिक ने पानी टंकी के सामने छोटा मैदान से अजगर सांप को रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा. पकड़ा गया अजगर चार से पांच फीट लंबा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है