जमशेदपुर: आदित्यपुर, झारखंड राज्य आवास बोर्ड की आदित्यपुर स्थित हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा हो चुका है. इन पर कई बस्तियां बस गयी. इनमें ऐसे भूखंड भी हैं, जिसका आवंटन आवास बोर्ड ने विभिन्न लोगों के नाम कर दिया है. आवंटन प्राप्त लोग अपने प्लॉट पर कब्जा लेने के लिए कोर्ट की शरण में जा रहे हैं. बुधवार को दिंदली स्थित ऐसे ही एक भूखंड पर कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गयी आवास बोर्ड व जिला प्रशासन की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इसके कारण बीच में कार्रवाई रोक देनी पड़ी और पूरी टीम वापस चली गयी.
दो में से एक घर पर चला बुल्डोजर
दिंदली में कोचाकुली के पास आवंटित जमीन पर आतिक्रमण हटाने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गम्हरिया अंचल कार्यालय के सीआइ मनोज सिंह पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे. मौके पर आवास बोर्ड के जेइ, अमीन व अन्य कर्मचारियों की टीम भी थी. कार्रवाई शुरू करते हुए एस्बेस्टस की छत वाले दो घरों में से एक घर को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया. इसमें वृद्धा निवास कर रही थी. उसे रोते-बिलखते देख आसपास के लोग जुट गये और कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया. महिलाएं जमीन पर बैठ गयीं. महिला पुलिस बल द्वारा उन्हें हटाया गया, लोगों के अड़ जाने के बाद कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया. उनका कहना था कि इस मामले में वे लोग भी कोर्ट गये हुए हैं.