जमशेदपुर फिर हुई शर्मसार, नर्सरी की बच्ची के साथ वैन चालक ने किया कुकृत्य

बच्चियों से गलत हरकत करने की दो घटनाओं से जमशेदपुर में मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है. इन दो घटनाओं ने शहर पर काला धब्बा लगा दिया है. पहली घटना शुक्रवार की मानगो की है. यहां जवाहरनगर रोड नंबर-17 स्थित केरला पब्लिक स्कूल की नर्सरी की छात्रा के साथ स्कूल वैन के चालक ने कुकृत्य किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 12:52 AM

शहर पर काला धब्बा. लौहनगरी में बच्चियां सुरक्षित नहीं. धातकीडीह में आठ साल की बच्ची से बुजुर्ग ने की गलत हरकत

-पुलिस ने वैन चालक को किया गिरफ्तार, वैन किया जब्त

-बिहार के रोहतास जिले के दिनारा का है रहने वाला

-15 दिन पहले ही वैन मालिक जीजा के यहां आया था दाईगुट्टू

जमशेदपुर :

बच्चियों से गलत हरकत करने की दो घटनाओं से जमशेदपुर में मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है. इन दो घटनाओं ने शहर पर काला धब्बा लगा दिया है. पहली घटना शुक्रवार की मानगो की है. यहां जवाहरनगर रोड नंबर-17 स्थित केरला पब्लिक स्कूल की नर्सरी की छात्रा के साथ स्कूल वैन के चालक ने कुकृत्य किया. घर पहुंचने पर बच्ची की हालत देख उसके माता-पिता हैरान रह गये. पुलिस को घटना की जानकारी दी. शिकायत मिलने के आधा घंटा के अंदर मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने आरोपी वैन चालक मानगो दाईगुट्टू निवासी जयश्री तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जयश्री तिवारी मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के दिनारा का रहने वाला है. वह बीते 22 जुलाई को मानगो दाईगुट्टू स्थित स्कूल वैन मालिक सह अपने जीजा प्रकाश तिवारी के घर आया था. पुलिस ने स्कूल वैन (बीआर16एल 9296) को जब्त कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार वैन चालक जयश्री तिवारी से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार 32 वर्षीय आरोपी दो बच्चों का पिता है.

जानकारी के अनुसार, मानगो जवाहरनगर की तीन वर्षीय बच्ची केरला पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ती है. माता-पिता बच्ची को मानगो दाईगुट्टू निवासी प्रकाश तिवारी के वैन से स्कूल भेजते थे. बीते करीब 10 दिनों से जयश्री तिवारी उक्त वैन को चला रहा था. शुक्रवार को बच्ची जब स्कूल से घर लौटी, तो वह रोने लगी. उसके कपड़े की हालत भी ठीक नहीं थी. इसके बाद माता-पिता ने वैन के मालिक प्रकाश तिवारी को घटना के बारे में बताया. लेकिन वैन मालिक ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. शनिवार को पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. जिसके बाद विकास सिंह ने मानगो थाना को सूचित किया. शिकायत मिलते ही मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी स्कूल वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया और वैन को जब्त कर लिया.

पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी घटना

जमशेदपुर में स्कूली वैन व टेंपो चालक द्वारा पूर्व में भी नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आ चुका है. घटना के बाद जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की ओर से सख्ती की जाती है. लेकिन फिर धीरे -धीरे मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है.

वर्जन:::::::::::

घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाये, वह कम है. वैन चालकों को प्रशिक्षित करने के लिए केपीएस कदमा में पिछले दिनों सारथी ट्रेनिंग हुई थी. केपीएस मानगो की घटना के बाद इसे शहर के सभी स्कूलों में करने की जरूरत है. अभिभावकों से भी अनुरोध है कि वे स्कूल वैन में बच्चों को भेजने से पूर्व वैन के कंडीशन के साथ चालक की एक्टिविटी के बारे में जानकारी रखे. स्कूल से इसे साझा भी करें. –

शरत चंद्रन, डायरेक्टर, केपीएस ग्रुप

धातकीडीह : ट्यूशन से लौट रही बच्ची से किया गलत हरकत, गिरफ्तार

उधर, धातकीडीह में शनिवार की देर शाम आठ वर्षीय बच्ची के साथ बुजुर्ग ने गलत हरकत की. बच्ची ने घटना की जानकारी घरवालों को दी, जिसके बाद घरवालों ने मामले की शिकायत बिष्टुपुर थाना में की. पुलिस ने आरोपी फारुख जमाल को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के घरवालों के अनुसार, बच्ची शाम को ट्यूशन से घर लौट रही थी. इस दौरान फारुख जमाल बच्ची को बहला-फुसला कर घर ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ गलत हरकत की. वह अक्सर बच्ची के साथ गलत हरकत करता था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी फारुख जमाल से पूछताछ कर रही है. इस मामले को लेकर देर रात तक पीड़ित पक्ष बिष्टुपुर थाना में जमे रहे. वहीं, फारुख जमाल के पकड़े जाने पर उनके परिजन भी बिष्टुपुर थाना पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version