मजदूरों की आवाज है ‘प्रभात खबर’

सबसे पहले प्रभात की पूरी टीम को 25वीं वर्षगांठ की बधाई. इस अखबार ने प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है, तो उसके पीछे इसके सिद्धांत, निष्पक्ष विचार, तथ्यों के साथ ठोस निर्णय के साथ खबरों का प्रकाशन रहा है. प्रभात खबर के साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध भी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2020 6:27 AM

आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

सबसे पहले प्रभात की पूरी टीम को 25वीं वर्षगांठ की बधाई. इस अखबार ने प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है, तो उसके पीछे इसके सिद्धांत, निष्पक्ष विचार, तथ्यों के साथ ठोस निर्णय के साथ खबरों का प्रकाशन रहा है. प्रभात खबर के साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध भी है. क्योंकि, इस अखबार के 25 वर्ष होने के साथ यूनियन राजनीति में मेरे भी करीब 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसलिए यह पल मेरे लिए भी खास है. यूनियन राजनीति के शुरुआती दिनों से इस अखबार में यही देखने को मिला कि इसमें मजदूरों की बातों को उतनी ही मजबूती से रखा जाता रहा है, जितना प्रबंधन व कॉरपोरेट की.

जमशेदपुर की बात करें या टाटा स्टील, टाटा वर्कर्स यूनियन की, यह शहर मजदूर आंदोलन का गवाह रहा है. सभी चुनौतियों और गतिरोध के बाद भी यहां औद्योगिक शांति, सामंजस्य स्थापित है, तो उसमें अखबारों का अहम योगदान है. इसमें भी प्रभात खबर की काफी सराहनीय भूमिका रही है. स्थानीय अखबार होने के नाते इसने अपनी जिम्मेदारी को निभाया और समय-समय पर मजदूरों की आवाज बनकर उभरा. आज भी यूनियन और कर्मचारियों की दृष्टि में सबसे विश्वसनीय अखबार कोई है, तो वह प्रभात खबर है.

इसमें कंपनी, यूनियन के लिए अलग से पेज देना, अखबार की नजर में मजदूराें के महत्व को दर्शाता है. सुबह सबसे पहले कर्मचारी प्रभात खबर का वह पन्ना देखते हैं. यह मान कर चला जाता है कि खबर अगर प्रभात खबर में है, तो शत-प्रतिशत सत्य है. सभी वर्ग की जरूरत, उनकी भावना को ध्यान में रख कर खबर व कॉलम प्रकाशित करना, इसे सबसे अलग बनाता है. इसके विशेषांक विशेष व ज्ञान देने वाले होते हैं.

यूनियन के सौ वर्ष पर प्रभात खबर ने जो विशेषांक निकाला था, उसमें कई ऐसी जानकारी थी जो हम लोगों के लिए भी नयी थी. निर्भीक, निष्पक्ष, ईमानदार अखबार की छवि इसमें दिखती है. आज के प्रतिस्पर्धी युग में भी प्रभात खबर ने बाजारवाद से समझौता नहीं किया है. यह इसकी खबरों में साफ देखने को मिलता है. शब्द, सरल भाषा, कंटेंट के मामले में इसका सानी नहीं है. इसमें अखबार की मजबूत टीम और उनकी परिपक्वता झलकती है. एक बार फिर से मेरे और पूरे कर्मचारी वर्ग की ओर से प्रभात खबर को बहुत-बहुत बधाई.

Post By: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version