Jamshedpur news.
परसुडीह थानांतर्गत चांदनी चौक स्थित शिव हनुमान मंदिर और सुबोध सिंह की दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने मंदिर की दानपेटी को वहीं छोड़ कर मौके से फरार हो गये. वहीं मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि रात के वक्त मंदिर को बंद कर दिया जाता है. रविवार की सुबह जब पुजारी और महिलाएं पूजा करने आयी, तो देखा कि दानपेटी मंदिर के पीछे बरामदा में फेंका हुआ है. उसके बाद चोरी होने की जानकारी मिली. चोरों ने लोहे के औजार भी मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गये. वहीं मंदिर के पास में स्थित सुबोध सिंह की दुकान का ताला तोड़ कर भी चोरों ने खाने – पीने के समान और करीब 500 रुपये नकद की चोरी कर ली है. सुबोध सिंह ने बताया कि जब रविवार की सुबह उनका बेटा दुकान खोलने आया, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. भीतर जाने पर पता चला कि दुकान में रखे सभी सामान की चोरी हो गयी है. दोनों घटना की सूचना परसुडीह पुलिस को दिया गया है. सूचना मिलने के बाद परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस दुकान और मंदिर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की छानबीन कर चोर का पता लगा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है