फैशन डिजाइनिंग में भी है बेहतर करियर

श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में फैशन डिजाइनिंग पर सेमिनार

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:38 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. अरका जैन यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में 10वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित उषा किरण बारला ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़ी कई अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के बारे में विद्यार्थियों को अधिक जानकारी नहीं होने की वजह से विद्यार्थी इसे करियर के रूप में चयन नहीं करते हैं. उन्होंने इस क्षेत्र में किस प्रकार से करियर बनाया जा सकता है, इससे जुड़ी जानकारी दी. मौके पर संस्थान के महासचिव हरिवल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि फैशन डिजाइनिंग भी एक प्रकार की कला है. इस क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की बहुत संभावना है. मौके पर 2021 की छात्रा ऐश्वर्या जोशी व स्नेहा हलदार ने भी अपने अनुभव साझा किये. धन्यवाद ज्ञापन हिंदी के शिक्षक अजय महताब ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version