कनेक्शन तो है, लेकिन नहीं आता पानी : करोड़ों खर्च, नतीजा सिफर
मानगो गौड़बस्ती अंतर्गत लक्ष्मणनगर-शांतिनगर क्षेत्र में पानी का कनेक्शन तो दिया गया, लेकिन दोनों मोहल्ला में ऊंचाई पर बने दर्जनों घरों में वर्षों से जलापूर्ति ठप है.
जमशेदपुर : मानगो गौड़बस्ती अंतर्गत लक्ष्मणनगर-शांतिनगर क्षेत्र में पानी का कनेक्शन तो दिया गया, लेकिन दोनों मोहल्ला में ऊंचाई पर बने दर्जनों घरों में वर्षों से जलापूर्ति ठप है. वहीं, प्रभावित लोगों ने समस्या को लेकर कई बार विभागीय पदाधिकारी से लिखित शिकायत भी की है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. इसके कारण लोगों को दूसरे मोहल्ला से पीने का पानी लाना पड़ता है. मानगो जलापूर्ति पर 100 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं, लेकिन अबतक त्रुटियां दूर नहीं हो पायी है.
लक्ष्मण नगर में 18 घर ऊंचाई पर अवस्थित. मानगो लक्ष्मण नगर में 18 घर ऊंचाई पर अवस्थित है. यहां जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाया गया है, लेकिन ट्रायल के समय ओके रिपोर्ट के बाद जलापूर्ति शुरू किये जाने की बात कही गयी है, लेकिन जमीनी स्तर पर जलापूर्ति केवल मुहल्ले के निचले इलाके में ही हुई. ऊंचाई पर स्थित 18 घरों में एक बूंद पानी की आपूर्ति नहीं हुई है.
स्थानीय लोगों के बोल
मानगो जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाया गया, तो काफी खुशी हुई थी. लेकिन जलापूर्ति का पानी घर नहीं आने से परेशानी हो रही है.
उमाशंकर खत्री
कनेक्शन के बावजूद पानी नहीं आने पर इसकी शिकायत की गयी है, लेकिन अबतक निदान नहीं किया गया है.
मनोहर कर्मकार
गर्मी में पानी का संकट झेल रहे हैं, सरकार ने मानगो जलापूर्ति का कनेक्शन दिया है, लेकिन घर में पानी नहीं आ रहा है. परेशान हूं.
लालमोहन सहिस
घर में पानी का कनेक्शन तो है, लेकिन पानी नहीं आ रहा है. पिछले एक साल से दूसरे मोहल्ला जाकर पानी ला रहे हैं.
अनिता देवी
नल में पानी नहीं आ रहा था. इसकी शिकायत की गयी, लेकिन जल संकट दूर नहीं हुआ है, इस साल भी गर्मी में लोग परेशान हैं.
उर्मिला देवी
मेरा घर ऊंचाई पर है, इस वजह से पानी नहीं आता है, इसकी कई बार शिकायत भी की गयी. लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
सविता साहू
पाइप फटने से छह मोहल्लों में सुबह में नहीं हुई जलापूर्ति : जमशेदपुर. मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में अंडरग्राउंड केबुलिंग के दौरान पाइप फटने से बुधवार को छह मोहल्ला (दाइगुट्टू, कुंवरबस्ती, जाकिरनगर, दीपासाई, बाबनगोड़ा चौक, बच्चा खान रोड) में सुबह के समय जलापूर्ति नहीं हुई. बाद में मरम्मत कार्य किये जाने के बाद शाम चार बजे से इन मोहल्ला में जलापूर्ति हुई.
चेपा पुल के पास पाइप फटा : मानगो चेपा पुल के पास बुधवार को पाइप फटने से हजारों लीटर पानी रोड पर बह गया. पानी के नाली में भर जाने से नाली ओवरफ्लो हो गया और गंदगी फैल गयी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.