मानगो निगम कार्यालय में जगह नहीं, कहां लगायें कुर्सी, कहां बैठें कर्मचारी

There is no space in Mango Corporation, where to put the chair, where should the employees sit

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2024 9:37 PM

-छाेटे से चेंबर में बैठने को विवश तीन सहायक आयुक्त

संख्या बढ़ी, लेकिन भवन छोटा होने से जूझ रहे अधिकारी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो नगर निगम कार्यालय में जगह नहीं होने से अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगम में पहली बार अपर नगर आयुक्त की तैनाती हुई है. पहले उप नगरआयुक्त के अलावा तीन सहायक उप नगर आयुक्त पदस्थापित थे. अब उप नगर आयुक्त के चेंबर को अपर नगर आयुक्त के चेंबर में बदल दिया गया है. जबकि उप नगर आयुक्त को सहायक नगर आयुक्त का चेंबर आवंटित किया गया है. दो सहायक नगर आयुक्त पहले से एक ही चेंबर में बैठ रहे थे. नीचे तल्ले में ही लेखा पदाधिकारी का भी छोटा सा चेंबर है. स्थिति यह है कि तीन सहायक आयुक्त एक छाेटे से चेंबर में बैठने को विवश हैं. सिटी मैनेजर, अभियंता सहित अन्य अधिकारियों का क्या हाल है, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. निगम के ऊपरी तल पर पांच सिटी मैनेजर और एक नगर मिशन प्रबंधक बैठते हैं. जन सुविधा की तमाम योजनाएं सिटी मैनेजरों से सीधी जुड़ी हैं. ऐसे में उनके चेंबर में जगह का घोर अभाव है. यहीं कारण है कि मानगो नगर निगम के अधिकारी इन दिनों स्वयं कार्यालय में बैठने के लिए इधर-उधर जगह तलाश रहे हैं.

आम जनता को भी हो रही परेशानी

निगम में मैनपावर बढ़ गया है, लेकिन कार्यालय छोटा होने से अधिकारियों को कामकाज करने में दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में अधिकारियों, कर्मचारियों, इंजीनियरों व अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ निगम में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रही जनता को भी परेशानी हो रही है. जबकि निगम में नगर आयुक्त सहित कई पद रिक्त हैं. लगभग 45 कर्मचारी अभी कार्यरत हैं. जगह के अभाव में अधिकारी अपनी सीट पर नहीं दिखते हैं.

विवाद की वजह से नये कार्यालय का काम बंद

वर्ष 2017 में मानगो को नगर निगम बनाने की घोषणा हुई. जिसके बाद नये कार्यालय की तलाश तेज हुई. बालीगुमा में नगर निगम कार्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कार्य जनवरी में शुरू किया गया. लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण निर्माणकार्य बंद हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौजा बालीगुमा पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ग्रामसभा की बिना सहमति के कोई भी योजना बनाना असंवैधानिक है. खाता संख्या 727 प्लॉट संख्या 799 उनके पूर्वजों की श्मशान भूमि है.

—————-

पदाधिकारियों की संख्या एक नजर मेंपद —– संख्या

नगर आयुक्त – रिक्तअपर नगर आयुक्त – 01

उप नगर आयुक्त -0 1सहायक नगर आयुक्त – 03

सहायक अभियंता – 02कनीय अभियंता – 03

सिटी मैनेजर – 05सिटी मिशन मैनेजर – 01

Next Article

Exit mobile version