जमशेदपुर :
डाकघरों में राखी भेजने के लिए महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है. राखी को लेकर लाये गये नये लिफाफे का क्रेज कुछ ज्यादा ही है. इस लिफाफे में महिलाएं अपने भाईयों को राखी भेज रही है. बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर हो या फिर साकची या फिर अन्य डाकघर, सब जगह महिलाओं की भीड़ है. अत्याधुनिक जमाने में भी लोग भावनाओं के साथ राखी भेज रहे हैं. सबसे ज्यादा सुकून वाली बात है कि भाईयों को शगुन भेजने के लिए भी अलग से इंतजाम किये गये हैं. जमशेदपुर के पोस्ट ऑफिस में राखी का लिफाफा मात्र 10 रुपए में उपलब्ध करायी जा रही है. इसका क्रेज ऐसा है कि एक सप्ताह में ही 500 लिफाफा खत्म हो गये. लोगों की मांग को देखते हुये और लिफाफा का ऑर्डर दिया गया है.पोस्ट ऑफिस के वरीय डाक पाल शंकर कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति में भी लोग डाक का उपयोग करना कम किये हैं, मगर लोगों का विश्वास और रुझान पोस्ट ऑफिस से नहीं घटा है. यही कारण है कि रक्षा बंधन स्पेशल लिफाफा खत्म हो चुका है. वहीं विदेश में रहने वाले भाई के लिए बहन राखी और गिफ्ट डाक के माध्यम से भेज रहीं हैं. एक सप्ताह में विदेश के लिए लगभग 100 और देश के विभिन्न हिस्सों के लिए लगभग 500 पार्सल बुकिंग किया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है