सोनारी मरीन ड्राइव डंपिग स्थल के कचरे में लगी आग व धुआं से लोग परेशान, स्थिति को देखने जुटे
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
सोनारी मरीन ड्राइव डंपिग स्थल पर विगत एक सप्ताह से कचरे में लगी आग और उससे निकलने वाला धुआं से आस-पास के अपार्टमेंट में रहने वाले लोग परेशान हैं. खानापूर्ति के नाम पर पानी का छिड़काव कराये जाने के बाद फिर से आग की लपटें रविवार को उठती दिखी. इसके विरोध में फिर से एक बार स्थानीय निवासी, अपार्टमेंट के लोग भाजमो नेता मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में डंपिंग स्थल पर एकत्रित हुए. समस्या के समाधान के लिए चर्चा की और विरोध भी प्रकट किया. वक्ताओं ने कहा कि इस गंभीर समस्या से सांसद विद्युत वरण महतो और स्थानीय विधायक सहमंत्री बन्ना गुप्ता को मतलब नहीं है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने साल भर पहले अपार्टमेंट के लोगों को आश्वस्त किया था कि 15 दिनों में कचरा का 15 प्रतिशत और पांच महीने में इस क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया था कि क्षेत्र में डंपिंग को बंद कर दिया जायेगा. लगभग 14-15 महीने बीत गये, कचरा उठा नहीं, डंपिंग जारी है. जहरीला धुआं और प्रदूषित हवा से निवासी परेशान हैं.घटना स्थल रर ही लोगों ने तय किया कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस गंभीर मामले पर प्रशासन द्वारा किसी तरह कार्रवाई नहीं की गयी, तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. डंपिंग यार्ड पर शीतल खुल्लर, अमरीक सिंह, तापस पॉल, मिठु गोराई, महेश चौबे, कौशिक मुखोपाध्याय, श्याम रंजन मंडल, बीके पंडित, सुप्रीयो घोष, सुब्रतो लायक, एसएन ओझा, संजय राय, बाबू सिंह, नरेश बागती, चुन्नू पांडे, उत्तम कुमार, गौतम राय सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.