सड़क पर कचरा फेंकने पर लगेगा जुर्माना : अपर नगर आयुक्त

मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. खुले स्थान पर कचरा फेंकने वालों से मानगो नगर निगम जुर्माना वसूल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:08 PM

वरीय संवाददाता जमशेदपुर मानगो नगर निगम ने साफ-सफाई को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. खुले स्थान पर कचरा फेंकने वालों से मानगो नगर निगम जुर्माना वसूल रहा है. बुधवार को अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के आदेश पर नगर निगम की टीम ने पहले दिन निगम के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क के किनारे, चौक-चौराहे पर कचरा फेंकने वालों से 5 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला. अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने बताया कि गुरुवार से अभियान और तेज किया जायेगा. चौक-चौराहों के प्रत्येक स्पॉट पर कचरा फेंकते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जायेगा. बुधवार को डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड आदि क्षेत्रों में सड़क के किनारे कचरा फेंकने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया. तीन स्पॉट पर कचरा फेंकते हुए पाए जाने पर तत्काल जुर्माना वसूला गया और चेतावनी देकर छोड़ा गया. ग्यारह सदस्यीय टीम पूरे नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर स्पॉट पर कचरा फेंकने वाले लोगों को चिह्नित करने का कार्य करेगी. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आम जनता का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने मानगो की जनता से कचरा वाहन में ही कचरा देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version