जमसेदपुर. वेटरन इंडिया क्रिकेट फाउंडेशन व ईस्ट जोन क्रिकेट लेजेंड्स की ओर से 16-19 अप्रैल तक वेटरन टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन कीनन स्टेडियम में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. पहली बार 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित हो रही इस टूर्नामेंट के सभी मैच गुलाबी गेंद से खेले जायेंगे. इस टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस प्रतियोगिता में पुणे, मुंबई, भोपाल, चेन्नई, तमिलनाडु, केरल, नागपुर, जमशेदपुर व रांची के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट के लिए टीमों की घोषणा कर दी गयी है. टीम इस प्रकार है: वेर्स्टन वॉरिसर्स : विद्याधर पेंडेकर (कप्तान), नरेश सेनोय, यशवंत दुदुस्कर, अच्युत दामले, मारियो फर्नान्डिस, डॉ अतुल गुप्ते, रवींद्र खड़े, पीके रमन, जी सत्यामूर्ति, पद्माभन एस, मेहुल मेहता, एस फर्नान्डिस. सेंट्रल स्ट्राईकर : शिरीष दिनकर भोपे (कप्तान), अनंत नाराले, मो ईकबाल सिद्दीकी, रामचंद्र बाम्बावाले, अतुल सहस्रबुद्धे, प्रदीप गोडबोले, नितेश गुंडेचा, नारायण शर्मा, दिनेश निचरिले, प्रदीप देशमुख, धीरेंद्र कुमार जैन, जयंत व्यास, हेमंत कुमार सुदान. कंबाइंड हीरोज : सुभाष चटर्जी (कप्तान), रंजन कुमार, श्यामल प्रमाणिक, अविनाश कुमार, उज्ज्वल दास, आर निलकंठन, सैम डेविड, एम मैनुअल डेविड डीमेलो, नितिन प्रभाकर पाटिल, अब्दुल शमीम अशरफ, रादिश, रमेश पांडे. मैच का कार्यक्रम दिनांक मैच 16 अप्रैल हीरोज बनाम वॉरियर्स 16 अप्रैल हीरोज बनाम स्ट्राईकर्स 17 अप्रैल वॉरियर्स बनाम स्ट्राईकर्स 17 अप्रैल वॉरियर्स बनाम हीरोज 18 अप्रैल स्ट्राईकर्स बनाम हीरोज 18 अप्रैल स्ट्राईकर्स बनाम वॉरियर्स 19 अप्रैल फाइनल मैच
Advertisement
कीनन में दिग्गज क्रिकेटरों का लगेगा जमावड़ा
टरन इंडिया क्रिकेट फाउंडेशन व ईस्ट जोन क्रिकेट लेजेंड्स की ओर से 16-19 अप्रैल तक वेटरन टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन कीनन स्टेडियम में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement