झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन का सम्मेलन संपन्न
Jamshedpur News :
झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन (एटक) ने जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट नुवोको विस्टास कॉर्प में सीमेंट वेज बोर्ड लागू कराने की मांग को लेकर आंदोलन करेगी. उक्त निर्णय रविवार को कामरेड केदारदास भवन (ठक्कर बप्पा क्लब ) धातकीडीह मुखी बस्ती में मजदूर संघर्ष संकल्प अभियान सम्मेलन में लिया गया. इसके अलावा सम्मेलन में साफ-सफाई एवं सेनिटेशन और असंगठित मजदूरों के अधिकारों, स्थायी प्रवृति के कार्यों में लगे ठेका मजदूरों को स्थायी करने और राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी 25 हजार रुपये तय करने के लिए बृहद आंदोलन का खाका तैयार किया गया.इन्होंने की सम्मेलन की अध्यक्षता
सम्मेलन की अध्यक्षता चुड़ा हांसदा, जमीरूद्दीन खान, मोतीलाल जातराम, प्रभाकर विश्वकर्मा, दिलीप मिश्रा और संचालन नरसिंह राव, रामदास करूवा, सुनीता मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया. जबकि सम्मेलन का प्रतिवेदन यूनियन के पूर्व महासचिव कामरेड सपन कुमार घोषाल ने पेश की. सम्मेलन में विभिन्न यूनियनों एवं जनसंगठनों से कामरेड गौतम बोस, ओमप्रकाश सिंह, बापी कर, दिनकर कच्छप, कार्तिक मुखी, धीरज सहित कोल्हान के तीन सौ मजदूर प्रतिनिधियों ने भाग लिया.रमेश मुखी चुने गये महासचिव
सम्मेलन में सर्वसम्मति से कामरेड रमेश मुखी को झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन का महासचिव चुना गया. अगले 15 दिनों के अंदर उन्हें यूनियन का विस्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है