17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनएसी क्षेत्र में साफ-सफाई पर सालाना चार करोड़ 78 लाख खर्च होंगे, टेंडर 26 को

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में सालाना साफ-सफाई पर चार करोड़ 78 लाख 65 हजार 359 रुपये खर्च होंगे. हर माह जेएनएसी साफ-सफाई, कचरा उठाव पर लगभग 39 लाख 88 हजार 830 रुपये खर्च करेगी.

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में सालाना साफ-सफाई पर चार करोड़ 78 लाख 65 हजार 359 रुपये खर्च होंगे. हर माह जेएनएसी साफ-सफाई, कचरा उठाव पर लगभग 39 लाख 88 हजार 830 रुपये खर्च करेगी. केवल कचरा उठाव पर हर माह जेएनएसी छह लाख 51 हजार 541 रुपये खर्च करेगी. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए टेंडर निकला है. 26 जून को जेएनएसी कार्यालय में दोपहर 1:30 बजे टेंडर खोला जायेगा. पूरे क्षेत्र में सफाई व कचरा उठाव 395 सफाई कर्मचारियों और 15 सुपरवाइजर की देखरेख में होगा.

10 जोन में बांटा गया जेएनएसी क्षेत्र

पूरे जेएनएसी क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए 10 जोन में बांटा गया है, जबकि दो जोन को बांट कचरा का उठाव के लिए टेंडर निकाला गया है.

सरकारी कार्यालय की सफाई के लिए अलग से होगा टेंडर: पहली बार सरकारी कार्यालयों की सफाई के लिए जेएनएसी ने अलग से टेंडर निकला है. इस पर हर माह एक लाख 55 हजार 929 रुपये खर्च होंगे. यहां सफाई कर्मियों की न्यूनतम संख्या 15 तय की गयी है.

फैक्ट फाइल

नौ जोन में हर माह सफाई पर खर्च : 31 लाख 81 हजार 359 रुपये

पूरे क्षेत्र में हर माह कचरा उठाव पर खर्च : 6 लाख 51 हजार 541 रुपये

पूरे क्षेत्र में सफाई, कचरा उठाव पर खर्च : 39 लाख 88 हजार 830 रुपय

कुल सफाई कर्मियों की होगी संख्या : 395

सालाना सफाई पर खर्च : 4 करोड़ 78 लाख 65 हजार 359 रुपये

कुल सुपरवाइजरों की होगी संख्या : 15

ये कार्य करना होगा : सड़कों पर झाड़ू लगाना, नालों की सफाई, कूड़ेदान से उठाव, निस्तारण व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना.

जुगसलाई नगर परिषद में स्ट्रीट वेंडर्स की सर्वे सूची पर समीक्षा की गयी

जुगसलाई नगर परिषद में पीएम आत्मनिर्भर योजना निधि को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें स्ट्रीट वेंडर्स को 10000 रुपये लोन देने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही योजना के कार्यान्वयन को लेकर रणनीति भी बनायी गयी. जिन स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे हुआ था, उनकी समीक्षा की गयी और जिनका सर्वे सूची में नाम नहीं है, उन्हें सूचीबद्ध करने की जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि वे अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक पासबुक का जेरोक्स नगर परिषद में जमा कर अपना नाम सूची में दर्ज करा सकते हैं. बैठक में सिटी मिशन मैनेजर ग्लेनिश मिंज, जेई संजय सिंह, ज्ञानेश्वर समेत अन्य मौजूद थे.

क्षेत्र का नाम सफाई कर्मियों मासिक खर्च की संख्या

जमशेदपुर पूर्वी जोन ए 50 505963

बिरसानगर जोन ए 25 252981

बिरसानगर जोन बी 25 252981

जमशेदपुर पूर्वी जोन बी 50 505963

जमशेदपुर सेंट्रल जोन 50 505963

जमशेदपुर पश्चिमी कदमा जोन ए 25 252981

जमशेदपुर पश्चिमी कदमा जोन बी 35 350033

जमशेदपुर पश्चिमी सोनारी जोन ए 30 301507

जमशेदपुर पश्चिमी सोनारी जोन बी 25 252981

डोर टू र कचरा संग्रह (पूरा पूर्वी क्षेत्र ) 35 350033

डोर टू डोर कचरा संग्रह (पूरा पश्चिमी क्षेत्र ) 30 301507

जिला मुख्यालय अंतर्गत विभिन्न सरकारी कार्यालयों की सफाई 15 155929

कचरा उठाव पर सालाना होंगे 39 लाख 68 हजार 117 रुपये खर्च : जेएनएसी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरे का उठाव के लिए जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम को दो जोन में बांटा गया है. हर माह कचरा उठाव पर छह लाख 51 हजार 540 रुपये और सालाना 39 लाख 68 हजार 117 रुपये खर्च होंगे.

25 जून तक मिलेगा निविदा फॉर्म : शनिवार से निविदा फॉर्म जेएनएसी कार्यालय में मिलना शुरू हो गया. 25 जून तक निविदा फॉर्म शाम चार बजे तक मिलेगा, जबकि 26 जून तक दोपहर 12:30 बजे तक निविदा फॉर्म जमा होगा. उसी दिन एक घंटे बाद दोपहर 1:30 बजे निविदा जेएनएसी कार्यालय में खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें