Jamshedpur news. झारखंड जनतांत्रिक महासभा बस्ती की मूलभूत समस्याओं को लेकर करेगा आंदोलन

रविवार को बारीडीह में बस्तीवासियों की हुई बैठक, एकजुट होकर आंदोलन का बिगुल फूंकने की बनी रणनीति

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:12 PM
an image

रविवार को बारीडीह में बस्तीवासियों की हुई बैठक, एकजुट होकर आंदोलन का बिगुल फूंकने की बनी रणनीति

Jamshedpur news.

बारीडीह में रविवार को झारखंड जनतांत्रिक महासभा और बिरसा सेना की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में शहर के बस्ती क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि फर्जी बीपीएल कार्ड बनाकर लोग आरटीइ के तहत अपने बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत कर दाखिला करा रहे हैं, जिससे वास्तविक लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. बस्ती क्षेत्र के डीलरों द्वारा गरीब परिवार को राशन देने में आनाकानी की जा रही है. इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है. बस्ती क्षेत्र में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. युवा पीढ़ी इसके गिरफ्त में आ रहे हैं. उनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है. इसके खिलाफ भी जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट कंपनियों में स्थानीय उम्मीदवारों को 75 प्रतिशत नौकरी में प्राथमिकता दिया जाना है, लेकिन सभी नियम फाइलों तक ही सीमित है. कोई भी कंपनी इसको लेकर अमल नहीं कर रहा है. इसके लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है. साथ ही उचित मंच पर उनके खिलाफ लिखित शिकायत भी जरूरी है.बैठक में उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया कि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद एकजुट होकर समस्या के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जायेगा. बैठक में सागर पाल, करण मुखी, अशोक मुखी, विकास कुमार, दीपक रंजीत, बलराम कर्मकार, भारत कर्मकार, राजू लोहार, विश्व लोहार, श्याम सिंह सरदार, आकाशदीप मुंडा, सूरज मुंडा विष्णु गोप आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version