बिना एनओसी मुखिया व विधायक मद से नहीं होगा रेलवे क्षेत्र में विकास का काम

सहायक मंडल अभियंता टाटानगर ने नौ जुलाई को रेलवे क्षेत्र में विकास कार्य पर रोक लगाने संबंधी डीसी को लिखा है पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 8:15 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

रेलवे विभाग की ओर से सहायक मंडल अभियंता टाटानगर ने नौ जुलाई को डीसी के नाम पत्र लिखकर रेलवे क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पंचायत क्षेत्र में मुखिया व विधायक मद से किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं होने देने का आग्रह किया है. डीसी को दिये गये पत्र में यह भी कहा गया है कि रेलवे से बिना एनओसी लिए ही लोको रेलवे कॉलोनी, साउथ सेटलमेंट कॉलोनी, कीताडीह गडीवान पट्टी, इमाम बाड़ा आदि जगहों पर काम कराया गया है, जो रेलवे मानदंडों का उल्लंघन है.वहीं दूसरी ओर इससे पूर्व जिला मुखिया संघ की अगुवाई में विभिन्न पंचायत के मुखिया विकास कार्य पुन: चालू कराने की मांग कर रहे हैं. वे सांसद, विधायक व डीसी को से इस मसले पर बातचीत कर चुके हैं. वे रांची जाकर पंचायती राज विभाग के निदेशक को भी अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं, बावजूद इसके विकास कार्य को शुरू करने की अनुमति नहीं मिलने पर मुखिया संघ ने आंदोलन का रास्ता अपना लिया है.

बस्ती बसी है, तो लोगों को नागरिक सुविधाएं मिलनी चाहिए : विधायक

पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि रेलवे अधीन पंचायत क्षेत्र में घनी आबादी बसी हुई है, इसलिए उन्हें पानी, बिजली, रोड-रास्ता समेत अन्य नागरिक सुविधाएं मिलनी चाहिए. रेलवे क्षेत्र बोलकर विकास कार्य को रोकना कोई समाधान नहीं है. इसका समाधान क्या हो सकता है, इस पर रेलवे विभाग को भी चिंतन करना चाहिए. रेलवे क्षेत्र में पहले विकास कार्य होता था, इसलिए अभी वर्तमान समय में भी वहां विकास कार्य होना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग व जिला प्रशासन अविलंब इसका कोई ठोस उपाय निकाले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version