Jamshedpur news.
मानगो क्षेत्र में कचरे की सफाई की समस्या को लेकर प्रशासन के सक्रिय कदम को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के प्रति आभार जताया है. आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान और विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने एसडीएम शताब्दी मजूमदार से मुलाकात कर उनका धन्यवाद किया. एसडीओ को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और अनुरोध किया कि जिस तरह ओल्ड और न्यू पुरुलिया रोड की सफाई की गयी है, उसी प्रकार आजादनगर थाना क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी नियमित सफाई सुनिश्चित की जाये. एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने आश्वासन दिया कि अन्य क्षेत्रों में भी जल्द ही सफाई का कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सफाई अभियान को नियमित रूप से चलाया जायेगा, ताकि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव हो सके. एसडीओ ने प्रतिनिधियों से कहा कि यह पहल नागरिकों के सहयोग और प्रशासन की सक्रियता का परिणाम है, जिससे मानगो क्षेत्र में साफ-सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है