नहीं सुधरे हालात, ये पांच ट्रेनें 4 अगस्त को रहेगी रद्द

बड़ाबांबो स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे के कारण अब तक रेलवे की यातायात व्यवस्था ठीक नहीं हो पायी है. 4 अगस्त को एक बार फिर से पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:52 PM

जमशेदपुर :

बड़ाबांबो स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे के कारण अब तक रेलवे की यातायात व्यवस्था ठीक नहीं हो पायी है. 4 अगस्त को एक बार फिर से पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन, राउरकेला-टाटानगर स्पेशल ट्रेन, एनएससीबी गोमोह-चक्रधरपुर-एनएससीबी गोमोह एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर स्पेशल, टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 4 अगस्त को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेशन होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version