यात्रीगण कृप्या ध्यान दें… टाटानगर से खुलने वाली ये ट्रेनें 3 जुलाई को रहेंगी रद्द
आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा के लोकल यात्रियों को 3 जुलाई को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. चक्रधरपुर रेल डिवीजन में होने वाले विकासात्मक कार्य को देखते हुए टाटा -चांडिल रेल मार्ग पर चलने वाली कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है.
जमशेदपुर :
आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा के लोकल यात्रियों को 3 जुलाई को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. चक्रधरपुर रेल डिवीजन में होने वाले विकासात्मक कार्य को देखते हुए टाटा -चांडिल रेल मार्ग पर चलने वाली कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल, टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल, टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल को रद्द कर दिया गया है. धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट आद्रा तक किया जायेगा. आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू को पुरुलिया से थोड़ी देर पहले ही रोका जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है