मानगो में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले साई सूरज आश्रम समेत 16 को तीसरा नोटिस
मानगो में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले को मानगो अंचल कार्यालय से तीसरा नोटिस दिया गया है. आगामी 21 अगस्त को सभी को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है.
मानगो अंचल में 21 को सभी अतिक्रमणकारियों को वैध दस्तावेज के साथ रखना है पक्ष
जमशेदपुर :
मानगो में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले को मानगो अंचल कार्यालय से तीसरा नोटिस दिया गया है. आगामी 21 अगस्त को सभी को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है. उक्त अवधि के बाद मानगो अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. इससे पूर्व मानगो अंचल के राजस्व कर्मी के बयान पर 16 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जेपीएलइ केस दर्ज किया गया था, इसमें 100 फीट गुणा 40 फीट भूमि पर बने साई सूरज आश्रम के अलावा रमेश प्रसाद, गनौरी वर्मा, भालू यादव, महेंद्र यादव, रिंकू दास, हरि भुइयांं, सुरेंद्र यादव, शंकर यादव, मनोज गौड़, अखाई कैवर्त, ललन यादव, राजू राय, नवीन रूहीदास, जेएल शर्मा, मनोज कैवर्त शामिल हैं.बता दें कि दो नोटिस के बावजूद किसी अतिक्रणकारियों ने वैध दस्तावेज मानगो अंचल अधिकारी के कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया है. इसे मानगो अंचलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तीसरा नोटिस जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है