यह हार एक विराम है, मेरा जीवन एक संग्राम है : बन्ना गुप्ता

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने इस जमशेदपुर के सुसंस्कृत मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की कविता पढ़ते हुए कहा कि यह हार एक विराम है, मेरा जीवन महासंग्राम है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:58 PM

कदमा, सोनारी और मानगो में चल रहे विकास कार्य बंद ना हो जाएं, इस बात से हूं चिंतित

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने इस जमशेदपुर के सुसंस्कृत मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की कविता पढ़ते हुए कहा कि यह हार एक विराम है, मेरा जीवन महासंग्राम है. क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही, वह भी सही. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर के 95768 मतदाताओं ने मुझपर भरोसा जताया है. उनलोगों में मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों को अपना समर्थन दिया है. मेरी चिंता इतनी भर है कि मेरे द्वारा प्रारम्भ किए गए कार्य रुकने नहीं चाहिए. चाहे मानगो का फ्लाइओवर हो या एमजीएम का नया हॉस्पिटल हो अथवा विश्वस्तरीय बस स्टैंड आदि सभी कार्य जारी रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि सोनारी में दोमुहानी संगम को वे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहते थे. अब यह जिम्मेदारी जमशेदपुर की जनता पर है. बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करते हुए सोलह सीटों पर पार्टी की शानदार जीत के लिए बधाई दी. बन्ना गुप्ता ने सफल नेतृत्वकर्ता हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन की शानदार जीत के लिए बधाइयां दी. उन्होंने कहा कि चाहे पेंशन हो या जनहित का कोई अन्य कार्य, उनके कार्यालय से पहले की भांति ही होते रहेंगे. मुझे प्रसन्नता इस बात की है हमलोग एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं. जनहित का कोई भी मामला होगा, वे मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version