Jamshedpur news. 2023 की तरह इस साल भी दिसंबर में पांच संडे, खूब मस्ती करें, 2025 में चार ही संडे मिलेंगे

दिसंबर के हर संडे को लोग बदल रहे ‘फन डे’ में

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:14 PM

Jamshedpur news.

वैसे तो संडे किसे पसंद नहीं, उसमें भी साल के आखिरी मंथ के संडे के क्या कहने. लोग इसे यादगार बना रहे हैं. हर संडे को ‘फन डे’ में बदल नये साल के इंतजार कर रहे हैं. 2024 में दिसंबर में पांच संडे (1, 8, 15, 22 व 29 तारीख) पड़े हैं, यानी पांच गुणा मस्ती. वैसे विगत 2023 के दिसंबर में भी पांच ही संडे आये थे. उस वक्त भी लोगों में पांच गुणा मस्ती की थी. साल 2024 में लगातार पांच गुणा मस्ती करने का लगातार वर्ष मिलने से लोगों में उत्साह है. वैसे 2025 के दिसंबर में आपको मस्ती के चार ही संडे मिलेंगे. फिर इंतजार किस बात की, जो 2024 के तीसरे संडे को मस्ती करने से रह गये हैं, उनके लिए आने वाले दिनों में दो संडे बाकी है. तीसरे संडे पर शहर के जुबिली पार्क ही नहीं, हुडको, डिमना, चांडिल समेत शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. दिन में मंदिरों में भीड़ रही, दोपहर तक पिकनिक स्पॉट पर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version