1 जुलाई को 18 साल पूरा करने वाले विधानसभा चुनाव में डाल पायेंगे वोट, 20 अगस्त को जारी होगी मतदाता सूची

लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी है. पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रशासन हर घर अभियान चलाएगा. एक भी मतदाता छूटे नहीं, इसको लेकर बूथ लेबल तक कैंपेन लॉन्च किया है, जो 24 जुलाई तक जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 7:19 PM

– जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी की शुरू, डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

राजनीतिक दल के लोग मतदाता सूची में छूटे हुए नाम जोड़ने के लिए फार्म एकत्र कर बीएलओ को सौंपे : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

लोकसभा चुनाव में जो वोट नहीं कर पाये, वे अपना नाम अवश्य जुड़वा लेंगे, ताकि वे विधानसभा चुनाव में वोट कर पायें : अनन्य मित्तल

प्रमुख संवाददाता जमशेदपुरलोकसभा चुनाव समाप्त होते ही चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी है. पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रशासन हर घर अभियान चलाएगा. एक भी मतदाता छूटे नहीं, इसको लेकर बूथ लेबल तक कैंपेन लॉन्च किया है, जो 24 जुलाई तक जारी रहेगा.

राजनीतिक दल का लिया जायेगा सहयोग

मतदाता सूची को दुरुस्त करने राजनीतिक दल के बूथ एजेंटों से भी पहली बार सहयोग लिया जायेगा. राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों को कहा गया कि वे भी वैसे लोगों के फार्म एकत्र करें, जिनका या तो नाम वोटर लिस्ट में लोकसभा चुनाव में नहीं था, या उनका नाम दूसरे किसी मतदान केंद्र पर था, पता बदली कराना है, या फोटो-नाम में सुधार है, आदि का विवरण लेकर बीएलओ के पास जमा करा दें, ताकि समय रहते उनका नाम वोटर लिस्ट में अंकित हो जाये. संवाददाता सम्मेलन में डीडीसी मनीष कुमार, एडीएम महेंद्र कुमार, निदेशक एनइपी अजय साव, एआरओ प्रियंका सिंह, एसडीओ पारूल सिंह, डीपीआरओ पंचानन उरांव उपस्थित थे.

मतदाता सूची प्रारुप का प्रकाशन 25 जुलाई को होगा

1 जुलाई 2024 को 18 साल आयु पूरी करनेवाले विधान सभा चुनाव में डाल वोट पायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कहा कि 1 जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है. प्री रिवीजन गतिविधियों के लिए मंगलवार (25 जून) से 24 जुलाई 2024 तक की अवधि निर्धारित है. रिवीजन गतिविधियों 25 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक चलेंगी. मतदाता सूची प्रारुप का प्रकाशन 25 जुलाई, दावा और आपत्ति दाखिल करने की तिथि 25 जुलाई से नौ अगस्त तथा दावों और आपत्तियों का निपटारा 19 अगस्त को किया जायेगा. विशेष कैंपेन दिनांक 27 एवं 28 जुलाई तथा तीन-चार अगस्त को आयोजित किया जायेगा. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई 2024 को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं 20 अगस्त 2024 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.29 जुलाई से चलेगा विशेष अभियानथर्ड जेंडर, पीभीटीजी ( विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) सेक्स वर्कर्स, 85 प्लस आयु वर्ग, दिव्यांगजन, आश्रय गृहों में निवास करने वालों के शत-प्रतिशत निबंधन के लिए 29 जुलाई से एक सप्ताह का अभियान चलेगा.

– 29 जुलाई को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीभीटी ग्रुप्स) एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान में शामिल किया जायेगा.- 30 जुलाई को जिला के सभी रैन बसेरा, आश्रय गृह में रहनेवालों तक टीम पहुंचेगी.

– 31 जुलाई को पात्र दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्ककिंग का अभियान चलेगा. इसके लिए सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण कार्यालय तथा क्षेत्र में कार्यरत सीएसओ, गैर राजनीतिक एनजीओ का सहयोग लिया जायेगा.

– एक अगस्त को 85 प्लस आयु वर्ग के निबंधन का अभियान चलेगा. इसके तहत घर-घर दौरा कर मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन करा छूटे हुए का निबंधन किया जायेगा.- दो अगस्त को सभी पात्र थर्ड जेंडर-सेक्स वर्कर के निबंधन के लिए अभियान चलाया जायेगा.

मतदाता सूची में नाम है या नहीं, जाने इस तरह

आप का नाम मतदाता सूची में है या नहीं इसे जानने के लिए साधराण तीन स्टेप हैं. पहला अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क करें. घर बैठ-बैठे 1950 में डायल कर, वोटर टर्न आउट और वोटर हेल्प लाइन एप को डाउन लोड कर अपना नाम उसमें टाइप कर सबमिट करें. समाहरणालय सभागार में एक स्थायी हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. इसके अलावा वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या किसी तरह की परेशानी के लिए बीडीओ या एआरओ से मिलकर बात कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version