बागबेड़ा के हरहरगुट्टू तालाब में हजारों मछलियां मरीं
बागबेड़ा के हरहरगुट्टू स्थित राजा तालाब की हजारों मछलियां मर गयी. तालाब को साफ करने के लिए उसमें रविवार को केमिकल डाला गया था.
तालाब सफाई के लिए किया गया था केमिकल का छिड़काव
मछलियों के मरने की सूचना पर पहुंचीं एसडीओ पारूल सिंह, करायी वीडियोग्राफी
जमशेदपुर
:
बागबेड़ा के हरहरगुट्टू स्थित राजा तालाब की हजारों मछलियां मर गयी. बताया जाता है कि तालाब को साफ करने के लिए उसमें रविवार को केमिकल डाला गया था. बताया जाता है कि उसमें सफाई के नाम पर अत्यधिक केमिकल डाल दिया गया. इस कारण मछलियों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब से रविवार की सुबह से ही दुर्गंध आ रही थी. जब लोग तालाब पहुंचे तो देखा हजारों मछलियां मरी पड़ी थी. सोमवार की सुबह लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद तत्काल वहां एसडीओ पारुल सिंह पहुंची. एसडीओ ने पूरे तालाब की वीडियोग्राफी करायी. एसडीओ ने बताया कि पानी जहरीला हो गया है. इसी तालाब में लोग नहाते भी हैं. लोगों की शिकायत पर तालाबों की सफाई करने के निर्देश दिये गये हैं. तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराने का भी आदेश दिया गया है. मछलियों के मरने मामले की अभी जांच की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मत्स्य विभाग की टीम भी पहुंची और मामले की जांच शुरू की. अब तक की जांच में यह बातें सामने आयी है कि तालाब के आसपास के कई अपार्टमेंट का गंदा पानी तालाब में गिरा दिया जाता है. इससे तालाब गंदा हो गया था. पानी के गंदा होने की शिकायत पर केमिकल का छिड़काव किया गया था. इसके बाद ही मछलियां मरने लगी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कर्मियों ने अत्यधिक केमिकल डाल दिया, इस वजह से मछलियों की मौत हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है