जुगसलाई : कांग्रेस नेता अभिजीत पर गोली चलाने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

जुगसलाई नया बाजार में शुक्रवार रात कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सिंह व भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 6:27 PM

कांग्रेस नेता को डराने के लिए अपराधियों ने की थी फायरिंग

गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ अभिजीत का हो चुका था विवाद

फरार मनीष सिंह की तलाश में जुटी है पुलिस

जमशेदपुर :

जुगसलाई नया बाजार में शुक्रवार रात कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सिंह व भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने वालों में जुगसलाई का मोहित पांडेय, बागबेड़ा का रॉकी मिश्रा और जुगसलाई का राहुल सिंह शामिल है. रॉकी मिश्रा की निशानदेही पर पुलिस ने मोहित के पास से एक देशी पिस्तौल और खोखा बरामद किया है. इस कांड में संलिप्त मनीष सिंह समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी काे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. उक्त जानकारी सोमवार को ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने दी.

15 अगस्त को अभिजीत ने मोहित के घर जाकर दी थी धमकी : सिटी एसपी

सिटी एसपी ने बताया कि कांग्रेस नेता अभिजीत का राहुल, मोहित और रॉकी तीनों से कई बार छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद हो चुका था. रॉकी मिश्रा से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसका झगड़ा हुआ था. उस वक्त दोनों ने एक-दूसरे को धमकी भी दी थी. इसके अलावे मनीष सिंह से भी उसका पूर्व का विवाद था. 15 अगस्त को गाड़ी से टक्कर होने के बाद अभिजीत मोहित पांडेय के घर जाकर उसकी मां के साथ गाली-गलौज किया था. साथ ही माेहित को मारने की धमकी भी दी थी. इसी को लेकर सभी ने मिलकर अभिजीत को डराने के लिए फायरिंग की थी. अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उनका इरादा फायरिंग कर अभिजीत काे धमकाना था न कि उसकी हत्या करना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version