झारखंड : जमशेदपुर के इस गांव में किसी के घर नहीं जला चूल्हा, शीतला अष्टमी को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान

धार्मिक अनुष्ठान में कोई मौजा के लोग शामिल हुए. धार्मिक अनुष्ठान में कलश स्थापना के बाद 33 कोटि देवी देवियों का आवाहन, संस्कार, हवन पाठ तथा आरती किया गया. यज्ञ मंडप में कलश स्थापना के समय जय मां शीतला के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था तथा पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 6:24 PM

जमशेदपुर : बरसोल के पारुलिया पंचायत अंतर्गत गुरुरसाईं गांव में बुधवार से शीतला अष्टमी को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. जबकि धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन में लालसाई गांव के बड़ा तालाब से पंडितों द्वारा पूजा पाठ कर करीब 158 महिला, युवती और पुरुष मिलकर शामटोला, लालसाई, मंगलटोला होते हुए लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर स्थानीय संकीर्तन मंडली, बैंड बाजे, शंख ध्वनि एवं जय मां शीतला की जय जयकारे के साथ मां शीतला मंडप प्रांगण तथा यज्ञ मंडप पर कलश स्थापना की गई. जबकि पुजारी चित्तरंजन बटब्याल के शुद्ध मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई.

आज किसी के घरों में नहीं जला चूल्हा

उक्त धार्मिक अनुष्ठान में कोई मौजा के लोग शामिल हुए. धार्मिक अनुष्ठान में कलश स्थापना के बाद 33 कोटि देवी देवियों का आवाहन, संस्कार, हवन पाठ तथा आरती किया गया. यज्ञ मंडप में कलश स्थापना के समय जय मां शीतला के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था तथा पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया था. कलश यात्रा के बाद महापूजा शुरू होने के कारण कई गांव के लोगों ने बुधवार को अपने घरों में चूल्हे नहीं चलाएं ग्रामीणों का मानना है कि शीतला अष्टमी मनाये जाने से पहले चूल्हा जलाना अनुचित है.

पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र हुए शामिल

सरोज महापात्र बुधवार को ब्रामणकुंडी, गमारिया, गुरुरसाई गांव में कलश यात्रा पर शामिल होकर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किये उनके साथ मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र, शामल माइटी, विवास दास, मलय बाड़ी, सुजीत माइटी आदि उपस्थित थे.

Also Read: कैंप में झूलता मिला JAP-8 के हवलदार की लाश, आक्रोश में जवान, डीएसपी पर लगाये गंभीर आरोप

गांव में उत्सव का माहौल

तीन दिवसीय शीतला अष्टमी अनुष्ठान में बुधवार को ग्रामीणों में उत्सव का माहौल रहा. लोग जय मां शीतला का जयकारा लगाते लगाते हर कदम मंडप की ओर बढ़ रहे थे. रात में मंदिर प्रांगण परिसर में कीर्तन प्रस्तुत किया गया. कीर्तन सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. ऊक्त धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए कमेटी के गौरांग नायक, प्रभात महापात्र, नारायण आईच, दीपू आईच, ब्रह्मानंद नयाक, सचिदानंद नायक, आतंक आईच, बणीपद आईच समेत गांव के पुलकेश नायक, राजेश कुमार, बुबाई नायक, पूजा महापात्रा, देबाशीष महापात्र, तन्मय नायक, माणिक दास समेत अन्य गांव के युवा साथी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version