वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जिले में डेंगू बीमारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव व सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी द्वारा 10 टीमें बनायी है, जिसमें फाइलेरिया व मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर 20 कर्मचारियों को लगाया गया है. एक टीम में दो-दो कर्मचारियों को रखा गया है. इसमें तीन कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक ज्वाइन ही नहीं किया है. इसमें सुबोध हेंब्रम, पवित्रा कुमारी महतो व जय प्रकाश दुबे शामिल हैं. इस कारण काम करने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ ए मित्रा ने बताया कि इन तीनों कर्मचारियों के खिलाफ लेटर जारी कर ज्वाइन करने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके बाद भी अगर वे ज्वाइन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है