बागबेड़ा: चोरी की तीन गैस सिलिंडर के साथ नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
बागबेड़ा पुलिस ने चोरी की तीन गैस सिलिंडर के साथ दो युवक व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
जमशेदपुर :
बागबेड़ा पुलिस ने चोरी की तीन गैस सिलिंडर के साथ दो युवक व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी निवासी सुनील यादव, बागबेड़ा रोड नंबर-4 निवासी प्रकाश सोनी और बागबेड़ा गांधी नगर का नाबालिग लड़का शामिल है. पुलिस के अनुसार सुनील यादव व नाबालिग ने मिलकर कुछ दिनों पूर्व एक घर से गैस सिलिंडर की चोरी की थी. चोरी करने के बाद सिलिंडर को प्रकाश सोनी को बेच दिया था. गिरफ्तार नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. जबकि सुनील यादव और प्रकाश सोनी को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है