जिले में हुई तीन एमवीआइ की तैनाती, सूरज का साहेबगंज तबादला
पूर्वी सिंहभूम जिले में परिवहन विभाग ने तीन एमवीआइ ( मोटर यान निरीक्षक ) की तैनाती की है.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले में परिवहन विभाग ने तीन एमवीआइ ( मोटर यान निरीक्षक ) की तैनाती की है. जबकि निर्वतमान एमवीआइ सूरज हेंब्रम का साहेबगंज तबादला कर दिया है. विमल किशोर सिंह, निशांत कुमार महतो और ईश्वर लाल साव को पूर्वी सिंहभूम का एमवीआइ बनाया गया है. जबकि जिला परिवहन कार्यालय सरायकेला- खरसावां में तैनात लिपिक अरुण कुमार सिंह को जमशेदपुर मोटरयान निरीक्षक कार्यालय में लिपिक के तौर पर स्थानांतरित किया गया है. विमल किशोर सिंह इससे पहले बोकारो में प्रतिनियुक्त थे. जबकि रवि प्रसाद व दिलीप कुमार को सरायकेला और कृष्णा सोरेन व नेलसन तिर्की को पश्चिम सिंहभूम जिले का एमवीआइ बनाया गया है. परिवहन विभाग ने 40 नवनियुक्त एमवीआइ का शुक्रवार को पदस्थापन किया है. इसके अलावा पूर्व में जल संसाधन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लिये गये आठ एमवीआइ (सहायक व कनीय अभियंता रैक) की सेवा उनके विभाग को लौटा दी गयी है. वहीं, पहले से तैनात सात एमवीआइ का भी फिर से पदस्थापन किया गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सिरिल संतोष बेसरा, राजीव रंजन भगत, सुदीप कुजूर, संजय हांसदा, संतोष सोरेन, रंजीत मरांडी, लाल बिहारी यादव व गोपीनाथ डे की सेवा जल संसाधन विभाग को वापस की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है