प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
लापता होने का सिलसिला लगातार जारी है. कई लोग गायब होते जा रहे हैं. गायब होने का सिलसिला बढ़ रहा है. अकेले टाटानगर रेलवे स्टेशन से पांच माह में तीन लोग गायब हो गये हैं. वहीं जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिला) से पांच माह में करीब 16 लोग गायब हो गये हैं. हाल के दिनों में लापता होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. इसे राज्य सरकार द्वारा मानव तस्करी से भी जोड़कर देख रही है. राज्य सरकार की ओर से पुलिस को दी गयी जानकारी में कहा है कि इस तरह के लापता होने वाले मामले को गंभीरता से जांच करें और ऐसे लोग कहां गायब हो रहे हैं और उनका पता क्यों नहीं चल पा रहा है, यह भी जानकारी राज्य सरकार को साझा करें.राज्य भर से करीब 179 लोग पांच माह में लापता हुए है. ये विभिन्न जिलों के है, जिसमें टाटानगर स्टेशन से तीन लोग गायब हुए हैं. वहीं धनबाद रेल से दो लोग लापता हैं. पूरे राज्य में सबसे ज्यादा रांची से लोग गायब हुए हैं, जबकि धनबाद दूसरे नंबर पर है, जबकि जमशेदपुर तीसरे स्थान पर है. सरायकेला-खरसावां जिले से तीन लोग और पश्चिम सिंहभूम से तीन लोग लापता हुए हैं. मानव तस्करी की आशंका को देखते हुए रेलवे पुलिस को भी सक्रिय किया गया है. टाटानगर जीआरपी और आरपीएफ को खास तौर पर इस दिशा में पहल करने को कहा गया है. जीआरपी के प्रभारी ने बताया कि वे लोग हर लापता के बारे में पता लगाने की कोशिश करते हैं और इश्तेहार भी जारी करते हैं. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि वे लोग स्टेशन से कोई बच्चे गायब नहीं हो या फिर किसी तरह का तस्करी नहीं हो, यह रोकने के लिए लगातार तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है