लोगों के कागजात पर सिम कार्ड जारी कर दुकानदार आपराधिक गिरोह को बेचता था
फर्जी सिमकार्ड बेचने में दुकानदार समेत तीन गिरफ्तार
दुकानदार समेत तीन गिरफ्तार, बिट्टू कामत ने यहीं से सिम खरीद कर मांगी थी रंगादारी
आरोपी साकची में दानिश स्टोर में दुकानदार बेचता था सिम कार्ड:: दो मोबाइल और तीन सिम कार्ड जब्त
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित सुहागन मॉल के सामने दानिश स्टोर के संचालक मो. दानिश व दुकान के कर्मचारी द्वारा लोगों द्वारा सिम कार्ड के लिये दिये गये आधार कार्ड पर हस्ताक्षर कराकर रखने के बाद उससे जरिये सिम कार्ड चालू कर आपराधिक गिरोह को सप्लाई किया जाता था. इसके लिए दुकानदार द्वारा आपराधिक गिरोह से आठ सौ से एक हजार रुपये तक वसूले जाते थे.
जोजोबेड़ा का शातिर अपराधी बिट्टू कामत ने भी उक्त दुकान से जारी सिम कार्ड के जरिये बिरसानगर जोन नंबर 1 बी के कान्वाई ठेकेदार संदीप पासवान से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. बिट्टू कामत द्वारा जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी की मांग की ती पुलिस ने जब इसकी जांच की तो वह आजादनगर के एक व्यक्ति का मिला. पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि साकची में दानिश स्टोर से उसने सिम कार्ड खरीदा था. जो सिम कार्ड उसके पास है. बिरसानगर थाना की पुलिस ने साकची थाना की पुलिस की मदद से जब दानिश स्टोर में छापामारी कर दुकानदार मो. दानिश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया.पुलिस ने इस मामले में मो. दानिश के दो साथी मानगो दाईगुट्टू रोड नंबर 5 कावेरी रोड गौरव कुमार प्रभात और टेल्को रोड नंबर 18 नियर घड़ी पार्क निवासी सौरभ कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया. साकची थाना में पूछताछ के बाद साकची थाना की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी. इस मामले में बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित के बयान पर साकची थाना में तीनों के खिलाफ धोखे से कागजात लेकर सिमकार्ड जारी कर आपराधिक गिरोह को सप्लाई करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर तीन मोबाइल और दो सिमकार्ड जब्त किया गया है.
छापामारी टीम में साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा, बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित, साकची थाना के एसआई नीरज कुमार गुप्ता और सुजीत कुमार शामिल है. मालूम हो कि पिछले दिनों शातिर अपराधी बिट्टू कामत ने टेल्को में कान्वाई ठेकेदार सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या की थी. इसके अलावा 13 नवंबर को राहरगोड़ा में ईंट कारोबारी अजीत सिंह पर फायरिंग की थी. वही, बिरसानगर जोन नंबर 1 बी के कान्वाई ठेकेदार संदीप पासवान से भी फोन कर दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. इस संबंध में परसुडीह, टेल्को और बिरसानगर थाना में बिट्टू कामत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.सिम कार्ड लेने के दौरान बरतें सावधानी
साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया आम लोग दुकान से सिम कार्ड लेने के दौरान हमेशा सावधानी बरतें. सिमकार्ड लेने के दौरान दुकानदार को आधार कार्ड या को अन्य महत्वपूर्ण कागजात देने से पूर्व जांच कर ले. इसके अलावा इस बात का ख्याल रखे की उसकी फोटो कॉपी दोबारा तो नहीं की गयी है और दोबारा हस्ताक्षर नहीं लिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है