15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपाली : सिदगोड़ा के संदीप हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद

कपाली: सिदगोड़ा के संदीप हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद

लूटपाट की नीयत से संदीप को रोका था, विरोध करने पर मार दी गोली

:: दो दिसंबर को कपाली से हासाडुंगरी में भुइयांडीह के संदीप का मिला था शव

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

सिदगोड़ा के भुइयांडीह बाबूडीह बस्ती निवासी संदीप कुमार की हत्या के मामले में कपाली पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें कपाली हांसाडुंगरी निवासी शमशाद अंसारी, कपाली डेमडूबी अंसार नगर निवासी मो सारिक और शमशुद्दीन मोमिन शामिल हैं. युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया. कपाली ओपी में पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शमशुद्दीन मोमिन शातिर बदमाश है. वह पशु तस्करी के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. गिरफ्तार युवकों ने लूटपाट के उद्देश्य से संदीप कुमार को रोका. हथियार का भय दिखाकर तीनों ने लूटपाट करना चाहा. लेकिन संदीप ने विरोध किया, जिसके बाद मो सारिक ने गोली चला दी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही संदीप की मौत हो गयी. इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गये.

थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप कुमार कपाली क्षेत्र में कई लोगों को सूद पर रुपये देकर प्रतिदिन वसूलने जाता था. इसकी जानकारी युवकों को थी. दो दिसंबर को भी संदीप क्षेत्र में कलेक्शन करने गया था. इस दौरान शमशाद अंसारी ने उसका रेकी की और फोन कर मो सारिक और शमशुद्दीन को जानकारी दी. शमशुद्दीन ने देसी कट्टा और गोली मो सारिक को दिया. जिसके बाद हांसाडुंगरी में तीनों ने संदीप कुमार को लूटपाट करने के उद्देश्य से रोका. इस बीच सारिक ने गोली चला दी. पकड़े जाने के भय से उन्होंने संदीप की जेब में रखे रुपये और मोबाइल नहीं निकाल सके. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना और वैज्ञानिक तकनीक के आधार पर तीनों पकड़े गये हैं. पकड़े जाने के बाद उन्होंने अपराध स्वीकार किया है. मालूम हो कि दो दिसंबर को भुइयांडीह बाबूडीह निवासी संदीप कुमार का शव कपाली थाना क्षेत्र के हांसाडुंगरी में झाड़ी में मिला था. संदीप कुमार की जेब से पुलिस ने 19 हजार रुपये, मोबाइल के अलावा घटनास्थल से उसकी मोटरसाइकिल बरामद की थी. इस मामले में मृतक के भाई प्रदीप कुमार के बयान पर कपाली थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें