सूरज हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, हथियार व स्कूटी बरामद
सूरज की धमकी के बाद मनोज व पिंटू ने बनायी हत्या की योजना: :: हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल हेते ने दियाफोटो- गोस्वामी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सोनारी कारमेल स्कूल के पीछे परसुडीह ग्वाला बस्ती निवासी सूरज प्रमाणिक की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन युवकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, स्कूटी और दो मोबाइल जब्त किया. शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में केस का उद्भेदन करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि हत्या के दो दिन पूर्व सूरज प्रमाणिक ने मनोज के घर जाकर धमकी दी थी. दोनों के बीच पूर्व से विवाद था. पूर्व में मनोज ने सूरज की आंख खराब कर दी थी. जिसके बाद 2017 में सूरज प्रमाणिक ने मनोज जायसवाल उर्फ मनोज पगली की पिटायी कर दी थी, जिसमें सूरज प्रमाणिक जेल गया था. सूरज की हत्या में सोनारी पंटवटी नगर निवासी मनोज , पिंटू सिंह उर्फ प्रकाश कुमार सिंह और सोनारी निर्मल बस्ती निवासी शातिर बदमाश विकास सिंह उर्फ हेते को गिरफ्तार किया गया है.
सूरज द्वारा जान मारने की धमकी देने के बाद पिंटू और मनोज जायसवाल ने उसकी हत्या की योजना बनायी. उसने विकास सिंह उर्फ हेते से हथियार लिया. गुरुवार को स्कूटी से मनोज जायसवाल घर से अकेले निकला, रास्ते में पिंटू सिंह को स्कूटी पर बैठाया. फिर घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पिंटू और सूरज प्रमाणिक के बीच गाली- गलौज और उठा पटक हुआ. इसी बीच मनोज जायसवाल ने सूरज को गोली मार दी. हत्या करने के बाद दोनों स्कूटी से मरीन ड्राइव की ओर भागे. हत्या के बाद डीएसपी (हेड क्वार्टर टू) निरंजन तिवारी की अगुवाई में एसआइटी का गठन किया गया. जिसमें सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद समेत सोनारी थाना के कुछ दारोगा को शामिल किया गया था. पुलिस टीम ने मनोज जायसवाल और पिंटू सिंह को मरीन ड्राइव में गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद की गयी. पूछताछ में मनोज ने बताया कि उक्त पिस्तौल उसने विकास सिंह उर्फ हेते से ली थी. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार विकास सिंह उर्फ हेते शातिर बदमाश है. उस पर कई केस दर्ज हैं. हालांकि आरोपी मनोज जायसवाल और पिंटू सिंह के खिलाफ पूर्व में कोई केस नहीं है.मालूम हो कि गुरुवार को सोनारी कारमेल स्कूल के पीछे टेंपो चालक परसुडीह ग्वाला बस्ती निवासी सूरज प्रमाणिक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक के भाई राज प्रमाणिक ने मनोज जायसवाल, कल्लू और नारंग के खिलाफ सोनारी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कल्लू और नारंग से पूछताछ के बाद शुक्रवार को छोड़ दिया.
घरवालों ने हेते को बताया निर्दोष
सोनारी निर्मलनगर निवासी विकास सिंह उर्फ हेते की गिरफ्तारी पर उसके घरवाले एसएसपी कार्यालय पहुंचे. घरवालों ने हेते को निर्दोष बताया. घरवालों के अनुसार जिस वक्त घटना घटी विकास घर में था. वह अब अपराध से दूर रहने लगा है. सात साल जेल में रहने के बाद कुछ माह पूर्व ही वह जमानत पर छूटा था.
पार्वती घाट में हुआ अंतिम संस्कार
इधर, शुक्रवार को सूरज प्रमाणिक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में अंतिम संस्कार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है