तीन एसआइ और दो हवलदार हुए सेवानिवृत्त, ग्रामीण एसपी ने की विदाई

गोलमुरी पुलिस केंद्र में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:06 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर जिला पुलिस से मंगलवार को तीन एसआइ और दो हवलदार सेवानिवृत्त हो गये. सेवानिवृत्त होने वालों में एसआइ बृजनंदन ठाकुर, अरविंद कुमार सिंह, रेमंत कुमार पान के अलावा हवलदार बच्चन तिवारी और रामचंद्र सिंह शामिल हैं. गोलमुरी पुलिस केंद्र में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इस मौके पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पुलिस की नौकरी के दौरान परिवार के बीच समय गुजारना काफी मुश्किल होता है. सेवानिवृत्त होने पर परिवार के साथ समय व्यतीत करें. इसके अलावा समाज में जागरूकता फैलाने का काम करें. इस मौके पर जिला पुलिस एसोसिएशन के अलावा मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version