गणगौर स्वीट्स: कैशियर व सेल्समैन ने मिलकर संचालक से 20 लाख की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार
मिठाई दुकानदार को तीन कर्मचारी ने लगायी 25 लाख का चूना, गिरफ्तार
फोटो है वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहर की प्रतिष्ठित मिठाई दुकान गणगौर स्वीट्स के तीन कर्मचारी आपस में मिलीभगत कर पिछले करीब दो साल में संचालक को करीब 20 लाख रुपये का चूना लगा दिया. संचालक दविन्दर सिंह भाटिया उर्फ राजा को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने तीनों के मोबाइल की जांच की. मोबाइल की चैटिंग जांच करने पर कैशियर स्वपन बेरा, सेल्समैन बरुन शीट और डिस्पैच कर्मी प्रद्युत गुहा की संलिप्तता सामने आयी. इस संबंध में दविन्दर सिंह भाटिया ने इस मामले में बिष्टुपुर थाने में कैशियर, सेल्समैन और डिस्पैच कर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. कैशियर स्वपन बेरा पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर का रहने वाला है. जबकि सेल्समैन बरुन शीट जुगसलाई और डिस्पैच कर्मी बागबेड़ा का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है