11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में बच्चा चोरी के संदेह में लोगों ने कांग्रेस की 3 महिला नेता को पीटा

जमशेदपुर के बागबेड़ा में दो साल का प्रिंस गायब हो गया, तो लोग उग्र हो गए. बच्चा चोरी के संदेह में लोगों ने कांग्रेस की 3 महिला नेता को पीट दिया. बीच-बचाव में करने पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को भीड़ से बाहर निकाला.

जमशेदपुर के बागबेड़ा वायरलेस मैदान के पास बच्चा चोरी के संदेह में स्थानीय महिलाओं ने कांग्रेस की तीन महिला नेताओं की पिटाई कर दी. पुलिस ने बीच-बचाव कर तीनों को भीड़ से निकाला और थाना ले गयी. देर रात तक दोनों पक्ष बागबेड़ा थाना में जुटे हुए थे. जानकारी के अनुसार, बागबेड़ा बजरंग टेकरी वायरलेस मैदान के पास रहने वाली सुमंता देवी का दो साल का बेटा प्रिंस रजक शुक्रवार अपराह्न ढाई बजे गायब हो गया. सुमंता देवी ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. बच्चे को कांग्रेस की महिला नेता सविता राय साथ लेकर गयी थी. यह जानकारी मिलते ही बस्तीवासियों और महिलाओं ने सविता राय को घेर लिया. इसी बीच, आदित्यपुर निवासी कांग्रेस की महिला नेता सुमित्रा पांडा और सुस्मिता सरकार स्कूटी पर बच्चे को लेकर पहुंची. बच्चे को देखते ही महिलाओं ने आपा खो दिया और कांग्रेस की तीनों महिला नेताओं की पिटाई कर दी.

पूछने पर सविता ने बताया बच्चा गुम हो गया : सुमंता

सुमंता देवी के अनुसार, सविता राय ने शुक्रवार को घर में काम करने के लिए बुलाया था. वह साथ में बेटा प्रिंस रजक (दो वर्ष) को साथ में लेकर गयी. बेटा सविता राय के साथ था. पूछने पर सविता राय ने बताया कि बच्चा गुम हो गया. लोगों के जुटने पर सविता ने फोन कर अपने साथी के माध्यम से बच्चा को पहुंचाया.

बच्चे को अकेला देख थाने पहुंचाने जा रही थी, कर दी पिटाई : सुमित्रा

वहीं, पिटाई से घायल कांग्रेस की महिला नेता सुमित्रा पांडा ने बताया कि वह सुष्मिता सरकार के साथ बागबेड़ा कॉलोनी की ओर निजी काम से आयी थी. बच्चे को अकेला बैठा देख उसे थाना पहुंचाने जा रही थी. तभी भीड़ देख रुक गयी. तभी महिलाएं मारपीट करने लगी.

बच्चे को घर के बाहर छोड़ काम से गयी, तो गुम हो गया : सविता

उधर, कांग्रेस की महिला नेता सविता राय के अनुसार, बच्चे को बाजार की तरफ ले जाने के बाद वापस घर के बाहर छोड़कर दूसरे काम से चली गयी थी. इसी बीच बच्चा गुम हो गया. पुलिस के अनुसार, बच्चा के गुम होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: जमशेदपुर में पिस्तौल लेकर घूम रहे बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, दो एएसआई घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें