22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दान देने के लिए गहने खरीदने आया ठग, जमशेदपुर में 6 लाख का सोना लेकर हुआ फरार, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

jharkhand news: जमशेदपुर के जुगसलाई में एक ज्वेलरी दुकान से ठग ने 6 लाख रुपये के सोने के आभूषण की ठग कर लिया. अपने झांसे में लेकर ठग ने दुकानदार से आभूषण लेकर फरार हाे गया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

Jharkhand crime news: जमशेदपुर स्थित जुगसलाई बाजार स्थित जेएस ज्वेलर्स दुकान से करीब 6 लाख से अधिक के सोने के जेवर लेकर ठग फरार हो गया. दुकानदार ने जब अपने बैग की जांच की और CCTV फुटेज देखा, तो उसे ठगी की जानकारी मिली. इसको लेकर ज्वेलर्स मालिक सरबजीत सिंह ने अज्ञात के खिलाफ जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया है.

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को जेएस ज्वेलर्स दुकान में एक व्यक्ति आया. उसने पहले चांदी का सिक्का मांगा. उसके बाद उसने 800 रुपये में एक चांदी का सिक्का खरीदा. उसने बताया कि उसे अपने गुरुजी महाराज को दान देने के लिए एक सोने का सिक्का लेना है. दुकानदार सोने का सिक्का वाला बैग लेकर आया और उसे दिखाने लगा. इस दौरान उसने दुकानदार को बताया कि वह दूसरे का छुआ सिक्का नहीं ले सकता है. उसे फ्रेश सिक्का चाहिए. वह खुद अपने हाथ से देख कर लेगा.

झांसे में आया दुकानदार

इसी दौरान दुकानदार उस व्यक्ति के झांसे में आ गया. उसने अपने लॉकर से सोने के आभूषण वाली पोटली ठग के सामने रख दी. इस दौरान उस व्यक्ति ने सोने के चेन, सिक्का और अन्य बैग को बाहर निकाला. बारी-बारी से देखा. उसके बाद दुकानदार को बताया कि उसे सोने की चेन ही लेना है. इतना कहने के बाद वह पोटली से बाहर निकाले गये सभी सोने के आभूषण के बैग को पोटली में रख दिया. लेकिन, उसी दौरान उसने सोने की चेन वाली बैग को अपने हाथ में फंसा कर जेब में डाल दिया.

Also Read: Jharkhand news: अब मिस्ड कॉल से घर पहुंचेगा गैस सिलिंडर, जानिए क्या है नंबर
सीसीटीवी और सोने की पोटली जांचने पर चोरी का चला पता

इसके बाद उसने दुकानदार को चार हजार रुपये एडवांस के तौर पर दिये और कहा कि बाकी रुपये वो लेकर आ रहा है. साथ में वह अपने गुरु महाराज को लेकर भी आयेगा, ताकि दुकान में ही उन्हें दान दे सके. दुकानदार उस व्यक्ति की बातों में आ गया और उसे जाने दिया. काफी देर तक नहीं आने पर दुकानदार को चोरी की आशंका हुई. इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी और साेने की पोटली की जांच की, तब चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद दुकानदार ने जुगसलाई थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें