Jamshedpur news. चांडिल में ‘टाइगर इज बैक’, ग्रामीणों में दहशत, बंगाल का रुख कर सकता है बाघ

चांडिल के पास बछड़े का किया शिकार, एक बैल व एक गाय को किया घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:37 PM

Jamshedpur news. चांडिल/जमशेदपुर.

चांडिल में फिर से एकबार बाघ ने दस्तक दे दी है. इस कारण दलमा के तराई क्षेत्र में रह रहे लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. बीते बुधवार की शाम को दलमा के तराई क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत तनकोचा गांव में बाघ ने एक गाय के बछड़े को शिकार करने की बात सामने आ रही है. वहीं बाघ ने एक बैल व एक गाय को भी घायल कर दिया है. तीनों जानवर तनकोचा गांव निवासी राजू मांझी का है. ग्रामीणों ने बताया कि रात को बैल व गाय दौड़ते हुए घर पहुंचा. सुबह ग्रामीणों ने देखा कि गाय व बैल को बाघ ने हमला कर घायल कर दिया है. वहीं एक गाय का बछड़ा भी लापता है. उसके बाद गुरुवार को वन विभाग टीम तनकोचा गांव पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों से ली. फिर वन विभाग की टीम तनकोचा जंगल में जाकर बाघ के पंजे का निशान आदि को देखा. इस संबंध में वन विभाग ने बताया कि बाघ जिस रास्ते से होकर पश्चिम बंगाल गया था. उसी रास्ते से होकर पुनः वापस लौट रहा है. विभाग बाघ होने से संबंधित क्षेत्र में ट्रैकिंग कैमरा लगायी है, ताकि बाघ की गतिविधि को पता लगाया जा सके.

अब बंगाल की ओर लौटेगा बाघ

डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि बाघ जंगल में है. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. वह जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते से लौटेगा, यानि बंगाल की ओर लौट जायेगा. ग्रामीणों को बस सतर्क रहना है. लगता है कि जल्द ही वह लौट जायेगा.

30 दिसंबर को चौका के तुलग्राम में बाघ ने किया था एक बैल का शिकार

बीते 30 दिसंबर को चौका थाना क्षेत्र के तुलग्राम जंगल में इसी बाघ ने एक बैल का शिकार किया था. बैल का शिकार करते बैल चरा रहा एक युवक ने पेड़ के ऊपर से देख लिया था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने तुलग्राम व आसपास के क्षेत्रों में ट्रैकिंग कैमरा लगाया था. ट्रैकिंग कैमरा में भी बाघ कैद नहीं हुआ था. तुलग्राम में देखें जाने के ठीक दो दिन बाद चांडिल के चैनपुर में पति-पत्नी ने बाघ को देखा था. उसके बाद चांडिल के पाटा में भी बाघ के पंजे का निशान देखा गया था. बाघ पाटा गांव होते हुए दलमा जंगल के रास्ते पश्चिम बंगाल चला गया था. जहां पश्चिम बंगाल के वन कर्मियों ने ट्रैकिंग कैमरा में बाघ की तस्वीर को भी कैद किया था. अब बाघ दुबारा उसी रास्ता से जा रहा है, जिधर से बाघ आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version