Jamshedpur news. सावधान! बालीडीह और आसपास के एरिया में ही घूम रहा है बाघ

कई जगहों पर मिले बाघ का नये पद चिह्न, कैमरों की संख्या और बढ़ायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:36 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर/चांडिल/चौका.

सरायकेला-खरसावां जिले के तुलग्राम और बालीडीह समेत आसपास में बाघ होने की जानकारी के बाद दहशत कायम है. इस बीच बाघ के पदचिह्न कई नये स्थानों पर पाये गये हैं. इससे वन विभाग मान चुका है कि बाघ अब भी बालीडीह समेत आसपास के एरिया में ही विचरण कर रहा है. उन जंगलों में जाने पर फिलहाल लोगों को रोका गया है. चरवाहा और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने और अकेले निकलने से रोका गया है. लोगों को सचेत कर दिया गया है. दूसरी ओर अब उस एरिया में ट्रैप कैमरा की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. ट्रैप कैमरा के जरिये अब तक चार ही कैमरे लगाये गये थे, लेकिन अभी छह कैमरे और लगाये गये हैं. नये एरिया में अब कैमरा लगा दिया गया है. पहले मारे गये बैल के आसपास कैमरा लगाया गया था, जहां बाघ नहीं आया, लिहाजा अब कैमरा लगने के एरिया को बदला जा रहा है. इस बीच नये कैमरे भी लगाये जा रहे हैं.

तुलग्राम, बालीडीह, खूंटी, कुरली, मुसरीबेड़ा के जंगलों में न जायें ग्रामीण : डीएफओ

डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि जंगल में बाघ है. पदचिह्न मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों को कहा गया है कि वे लोग सचेत रहे. वन विभाग ने तुलग्राम, बालीडीह, खूंटी, कुरली, मुसरीबेड़ा आदि जंगलों में जाने के लिए लोगों को मना कर दिया है. तुलग्राम जंगल में बैल व बछड़ा के शिकार करने से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. गांवों में शाम होते ही सन्नाटा छा जा रहा है. वन विभाग को जब तक बाघ के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिलती है, तब तक आगे की कार्रवाई नहीं हो सकती है. वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अभी तक बाघ के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version