17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: अयोध्या से टाटानगर के बीच स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी

अयोध्या से टाटानगर के बीच स्पेशल ट्रेन के लिए समय सारिणी जारी कर दी गयी है. भगवान राम के दर्शन के लिए जाने वाले टाटा-दर्शन नगर एक्सप्रेस 29 जनवरी और 19 फरवरी को चलाने का निर्णय लिया गया है.

Aastha Special Train: अगर आप भी भगवान राम की धरती अयोध्या जाकर उनके दर्शन की इच्छा रखते हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद आपको काफी ख़ुशी होने वाली है. बता दें, अयोध्या में स्थित भगवान राम के नए मंदिर के दर्शन की इच्छा रखने वालों के लिए रेलवे और आईआरसीटीसी टाटानगर से यूपी दर्शन नगर स्टेशन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर रही है. आपको यह जानकर भी ख़ुशी होगी कि बोकारो और रांची से भी आस्था स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गयी है. जानकारी के लिए बता दें, यह स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 29 जनवरी और 19 फरवरी के दिन रवाना होगी, जबकि, दर्शन नगर से 31 जनवरी और 21 फरवरी को खुलेगी.

समय सारिणी जारी

अयोध्या से टाटानगर के बीच स्पेशल ट्रेन के लिए समय सारिणी जारी कर दी गयी है. भगवान राम के दर्शन के लिए जाने वाले टाटा-दर्शन नगर एक्सप्रेस 29 जनवरी और 19 फरवरी को चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत यह ट्रेन वापसी में दर्शन नगर से 31 जनवरी और 21 फरवरी को ट्रेन टाटानगर के लिए चलेगी. 22 कोच वाली इस ट्रेन का कई जगह ठहराव होगा. ट्रेन नंबर 08019 टाटानगर से सुबह 11.50 बजे खुलेगी, जो दूसरे दिन सुबह 3.20 बजे दर्शन नगर पहुंचेगी. वहीं दर्शन नगर से ट्रेन सुबह 8 बजे खुलेगी. ट्रेन रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस बीच ट्रेन चांडिल, पुरूलिया, राजाबेरा, बोकारो स्टील सिटी, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर, अकबरपुर में रूकेगी.

Also Read: जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र पर 44 आपत्तियां दर्ज, आज होगी समीक्षा

होंगी ये खूबियां

मीडिया की रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस स्पेशल ट्रेन में 20 कोच होंगे और यह सभी स्लीपर क्लास की होंगी. केवल यहीं नहीं, इस स्पेशल ट्रेन को 758 किमी की दूरी तय करने में करीबन 16 घंटे का समय लगेगा. अपने सफर के दौरान इस स्पेशल ट्रेन को चक्रधरपुर, पुरुलिया, कोडरमा, गोमोह, बोकारो और मुगलसराय स्टेशन पर रोका जरगा. केवल यहीं नहीं, पुरुलिया, गोमोह और मुगलसराय में कोच में यात्रियों के लिए पानी की भी व्यवस्था भी आईआरसीटीसी ने की है. सामने आयी जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए ऑन डिमांड खाने-पीने की चीजों को भी अवेलेबल कराएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें