16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Timken Company के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 19.75 फीसदी हुआ बोनस, ये है अधिकतम व न्यूनतम बोनस

Jharkhand News : जमशेदपुर की टिमकेन कंपनी में बोनस समझौता हो गया. बोनस की राशि अगस्त माह के वेतन में जुड़ कर आयेगा. यूनियन और प्रबंधन के बीच बोनस के दौरान यह भी समझौता भी हुआ कि कंपनी के सभी कर्मियों को स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप दिया जायेगा.

Jharkhand News : जमशेदपुर की टिमकेन कंपनी में बोनस समझौता हो गया. समझौते के अनुसार इस साल कर्मचारियों को 19.75 प्रतिशत बोनस मिलेगा. यह पिछले वर्ष (2021) के 15.06 प्रतिशत के मुकाबले 4.69 प्रतिशत ज्यादा है. समझौता के अनुसार अधिकतम 1.15 लाख जबकि न्यूनतम 76 हजार रुपये बोनस की राशि मिलेगी. कंपनी के 212 कर्मियों को बोनस का लाभ मिलेगा. बोनस की राशि अगस्त माह के वेतन में जुड़ कर आयेगा. यूनियन और प्रबंधन के बीच बोनस के दौरान यह भी समझौता भी हुआ कि कंपनी के सभी कर्मियों को स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप दिया जायेगा. अच्छी बात है कि यह उपहार कंपनी के नन ऑफिसर के साथ ऑफिस श्रेणी के कर्मियों को भी दिया जायेगा. कंपनी में नन ऑफिसर की संख्या लगभग 550 है.

फॉर्मूला पर मिला बोनस

यह समझौता पूर्व में बने बोनस फॉर्मूला के तहत हुआ है. फॉर्मूला में लाभ के पैरामीटर पर अधिकतम 17 प्रतिशत बोनस मिलना तय था जबकि अन्य जिसमें ऑन टाइम डिलिवरी (ओटीडी), स्क्रैप, गुणवत्ता पर बाहरी शिकायत (डीएमआर) अन्य पर तीन प्रतिशत मिलना था जो सब मिलाकर 19.35 प्रतिशत हो रहा था, लेकिन टिमकेन वर्कर्स यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने उसे 19.75 प्रतिशत कर दिया.

Also Read: Tata Steel News : Pellet Plant को एपेक्स हेल्थ टॉर्चबियरर और आई ब्लास्ट फर्नेस को मिली ग्रीन क्रॉस ट्रॉफी

बोनस समझौता पर इन्होंने किया हस्ताक्षर

बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से जीएम प्लांट ऑपरेशन राजीव सारस्वत, एजीएम एचआर एंड ईएचएस दिनेश कुमार सिंह, एजीएम लेन मैन्यूफैक्चरिंग हिमांशु कुमार मिश्रा, प्लांट कंट्रोलर रुपेंदू बनर्जी, डीएम टीक्यूएमएस नितेंद्र भटनागर, डीएम मेंटेनेंस प्राजेक्ट एंड टूल रूम राहुल वर्मा, डीएम एससीएम आकाश दुबे, डीएम इंजीनियरिंग एंड आइबीएस स्वपन कुमार मैती, डिप्टी मैनेजर एचआर सुमित शर्मा व यूनियन की ओर से डिप्टी प्रेसिडेंट रविंद्र प्रसाद, महामंत्री विजय यादव, उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, सुभाषिश प्रधान, सुधीर कुमार राय, विरेंद्र प्रसाद, सहायक सचिव जयंत चट्टोपाध्याय, कमलेश कुमार यादव, नरेंद्र कुमार गुप्ता, राधा कांत वर्मा, कोषाध्यक्ष अजय कुमार भोटिका उपस्थित रहे.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में जावेद मर्डर केस के 2 आरोपी महाराष्ट्र से अरेस्ट, बिहार से ये है कनेक्शन

बोनस में नहीं शामिल हुए अध्यक्ष आस्तिक महतो

टिमकेन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो बोनस समझौता में शामिल नहीं हुए. बोनस समझौता में शामिल होने पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे निजी कार्य से शहर से बाहर हैं. उनके आने में वक्त था, इसलिए महामंत्री विजय यादव से लगातार बात हो रही थी. वहीं डिप्टी प्रेसिडेंट अनिल कुमार पांडे अपनी मां के निधन के कारण इस बोनस समझौता में शामिल नहीं पाये.

बेहतर बोनस से बढ़ेगा उत्साह

टिमकेन वर्कर्स यूनियन के महामंत्री विजय यादव ने कहा कि काफी अच्छा बोनस हुआ है. कर्मचारियों का उत्साह बढ़ा है. उम्मीद है बेहतर बोनस से कर्मचारियों की ऊर्जा बढ़ेगी और इसका लाभ कंपनी को भी मिलेगा. सभी कर्मचारी भाइयों से आग्रह है कि वे बोनस राशि का सदुपयोग करें और बचत करें.

रिपोर्ट : विकास कुमार श्रीवास्तव, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें