26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: टिनप्लेट कर्मियों को मिलेगा 20 फीसदी बोनस, अधिकतम 85,122 रुपये

पिछले साल टिनप्लेट कंपनी के कर्मियों को 20 प्रतिशत बोनस व पांच हजार रुपये अतिरिक्त मिला था. जिसके तहत पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 81,616 रुपये व न्यूनतम 33,743 रुपये, जबकि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 60,843 रुपये और न्यूनतम 18,459 रुपये मिले थे.

जमशेदपुर, अशोक झा: टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीपीएल) के कर्मचारियों को इस साल भी 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. सोमवार की शाम कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत टिनप्लेट कंपनी के पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 85,122 रुपये व न्यूनतम 53,897 रुपये जबकि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 64,034 रुपये और न्यूनतम 19, 728 रुपये बोनस मिलेगा. इस साल 895 कर्मियों के बीच 5 करोड़ 31 लाख 70 हजार 319 रुपये बोनस की राशि बंटेगी. टाटा स्टील की तरह टिनप्लेट में बोनस का फॉर्मूला बना हुआ है. बोनस की राशि सितंबर माह की सैलरी के साथ बैंक एकाउंट में कर्मियों के खाते में भेजेगी. पिछले साल टिनप्लेट कंपनी के कर्मियों को 20 प्रतिशत बोनस व पांच हजार रुपये अतिरिक्त मिला था. जिसके तहत पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 81,616 रुपये व न्यूनतम 33,743 रुपये, जबकि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 60,843 रुपये और न्यूनतम 18,459 रुपये मिले थे. टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि कर्मियों के परिश्रम, मेहनत का फल है. पिछले साल की तरह इस साल भी शानदार बोनस समझौता हुआ है. कर्मचारियों ने मेहनत, लगन से कार्य किया, जिसका फल उन्हें मिल रहा है.

वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी को हुआ है 143 करोड़ रुपये का मुनाफा

वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 4,24,950.79 लाख रुपये का कारोबार किया था और कंपनी को रिकॉर्ड 353 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था, जबकि 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान टिनप्लेट कंपनी ने 395886.52 लाख रुपये का कारोबार करते हुए 362 किलो टन का उत्पादन किया और कंपनी को 143 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में बेहतर प्रदर्शन होने पर शेयरधारकों को प्रति शेयर तीन रुपये का लाभांश दिया है.

Also Read: PHOTOS: कौन हैं लद्दाख मैराथन में जीत का परचम लहराने वाले 56 वर्षीय सुमन प्रसाद?

बोनस समझौते पर इन्होंने किया हस्ताक्षर

बोनस समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक आर एन मूर्ति, वाइस प्रेसिडेंट (एस एंड सी) संतोष एंटोनी (जी एम वर्क्स) डॉक्टर सरोज्योति डे,( सी एफ ओ) राजीव कुमार चौधरी, (डी जी एम,एच आर एम एंड एस एस ) हरजीत सिंह (सी एम एस) (डॉ रेखा सिंह गांगुली)( डी एम ई आर) गुरप्रीत सिंह यूनियन की ओर से यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम दे, मुन्ना खान,अस्सिटेंट सेक्रेटरी, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, (सीनियर मैनेजर, एडमिनिस्ट्रेशन एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन), राजन (हेड, सपोर्ट सर्विसेज), शिल्पी सिन्हा (सीनियर मैनेजर, टैलेंट मैंनेजमेंट) आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: शादी की खुशियां गम में बदलीं, गुमानी नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत

पुराने ग्रेड के कर्मियों को मिला था अधिकतम 81,616 रुपये

पिछले साल टिनप्लेट कंपनी के कर्मियों को 20 प्रतिशत बोनस व पांच हजार रुपये अतिरिक्त मिला था. जिसके तहत पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 81,616 रुपये व न्यूनतम 33,743 रुपये, जबकि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 60,843 रुपये और न्यूनतम 18,459 रुपये मिले थे. उस दौरान 952 कर्मचारियों के बीच 5 करोड़ 37 लाख 89 हजार 826 रुपये बोनस राशि भुगतान किया गया था.

Also Read: झारखंड: सड़क हादसे में पति, पत्नी व बेटी की मौत, बाल-बाल बचा मासूम, चंद मिनटों में उजड़ गयी अनुराग की दुनिया

टिनप्लेट कर्मियों के परिश्रम व मेहनत का फल

टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि कर्मियों के परिश्रम, मेहनत का फल है. पिछले साल की तरह इस साल भी शानदार बोनस समझौता हुआ है. कर्मचारियों ने मेहनत, लगन से कार्य किया. जिसका फल उन्हें मिल रहा है.

Also Read: झारखंड: कुड़मी समाज एक बार फिर आर-पार के मूड में, 20 सितंबर से करेगा रेल चक्का जाम, पढ़िए आंदोलन की पूरी कहानी

प्रबंधन की ओर से इन्होंने किया समझौते पर हस्ताक्षर

बोनस समझौता पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक आर एन मूर्ति, वाइस प्रेसिडेंट (एस एंड सी) संतोष एंटोनी (जी एम वर्क्स) डॉक्टर सरोज्योति डे,( सी एफ ओ) राजीव कुमार चौधरी, (डी जी एम,एच आर एम एंड एस एस ) हरजीत सिंह (सी एम एस) (डॉ रेखा सिंह गांगुली)( डी एम ई आर) गुरप्रीत सिंह यूनियन की ओर से यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम दे, मुन्ना खान,अस्सिटेंट सेक्रेटरी, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किया.

Also Read: रांची:जयराम महतो ने भरी हुंकार, 2024 में होगा बदलाव, झारखंडियों को मिलेगा हक, हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें