14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: टिनप्लेट कंपनी का 15 जनवरी को होगा टाटा स्टील लिमिटेड में विलय

टिनप्लेट गोलचक्कर, कंपनी गेट और पोस्ट ऑफिस के समीप सहित सभी गेटों पर नाम बदला जा रहा है. टिनप्लेट गोलचक्कर से लेकर कंपनी गेट तक रंग- रोगन किया जा रहा है.

जमशेदपुर: टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआइएल) का 15 जनवरी 2024 से टाटा स्टील लिमिटेड में विलय हो जायेगा. टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को टाटा स्टील लिमिटेड में विलय के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, कोलकाता बेंच से मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी के डिवीजनल मैनेजर (एचआरएम) शिल्पी सिन्हा ने कर्मचारियों को पत्र जारी कर इसकी विधिवत सूचना दी है. जिसमें बताया गया है कि टिनप्लेट कंपनी के सभी कर्मचारियों का स्थानांतरण टाटा स्टील लिमिटेड में हो जायेगा. जो 15 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा. टिनप्लेट कंपनी का नाम बदलने की तैयारी कंपनी प्रबंधन ने शुरू कर दी है.

टिनप्लेट गोलचक्कर, कंपनी गेट और पोस्ट ऑफिस के समीप सहित सभी गेटों पर नाम बदला जा रहा है. टिनप्लेट गोलचक्कर से लेकर कंपनी गेट तक रंग- रोगन किया जा रहा है. टिनप्लेट अस्पताल का नाम भी बदलकर टाटा मेन अस्पताल टिनप्लेट हो जायेगा.टाटा स्टील ने विलय योजना को लेकर टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लि. (टीसीआईएल) के शेयरधारकों को कंपनी का शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 19 जनवरी तय कर दिया है.टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) की स्थापना 20 जनवरी 1920 को हुई थी.

Also Read: टिनप्लेट और झारखंड सरकार के बीच हुआ एमओयू, 1,787 करोड़ होगा निवेश, 600 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें