जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने आने वाले इंडियन सुपर लीग की तैयारी शुरू कर दी है. जेएफसी प्रबंंधन अच्छे विदेशी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक स्पेन के दो खिलाड़ी कार्लोस डेलगाडो और जोस लुइस एस्पिनोसा अरोयो (तिरी) जमशेदपुर के संपर्क में है. तीरी 2017 से लेकर 2020 तक जमशेदपुर ओर से बतौर कप्तान रूप में खेल चुके हैं. उन्होंने जेएफसी के लिए कुल 48 मुकाबले खेले. वर्तमान में तिरी इंडियन सुपर लीग की चैंपियन टीम मुंबई सिटी एफसी के सदस्य हैं. वहीं, कार्लोस डेलगाडो वर्तमान में ओडिशा एफसी के सदस्य है. 2022 में ओडिशा से जुड़ने वाले डेलगाडो एक बेहतरीन सेंटर बैक खिलाड़ी है. 34 वर्षीय डेलगाडो के पास वेलेंसिया बी जैसी टीम की ओर से खेलने का अनुभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है