टिस्को मिल्स सोसायटी सदस्यों को मिलेगा 3282 रुपये तक लाभांश

दी टिस्को मिल्स कंबाइंड को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की 81 वी वार्षिक आमसभा इंपैक्ट सेंटर में शनिवार को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:10 PM
an image

सदस्यों को 6.50 लाख रुपये तक सदस्य ले सकते है लोन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर दी टिस्को मिल्स कंबाइंड को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड की 81 वीं वार्षिक आमसभा इंपैक्ट सेंटर में शनिवार को हुई. आमसभा में इस वर्ष सर्वाधिक 3282 रुपया लाभांश देने की घोषणा की गयी. सदस्यों को 500 रुपये का स्मृति चिह्न और 250 रुपये का जलपान कूपन मिलेगा. आमसभा में इस वर्ष भी लोन की सीमा में बढ़ोतरी की घोषणा की गयी. स्टील ग्रेड, एनएस ग्रेड एवं टीएसडीपीएल सदस्यों में 50,000 रुपये और जेसीएपीसीपीएल सदस्यों में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी. अब सदस्यों को कुल 6,50,000 रुपये ऋण उपलब्ध होगा. बीमार होने पर 1200 रुपये दिया जायेगा. सोसायटी अध्यक्ष विनीत कुमार शाह की अध्यक्षता में सबसे पहले एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी. आश्रितों को आर्थिक सहायता देने के संबंध में जानकारी दी फिर सोसायटी के 25 वर्षों से सदस्यता के लिए 2 सदस्यों को सम्मानित किया गया. आम सभा में आमसभा में उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दीबा अहमद, सचिव राजेश कुमार चक्रबर्ती, प्रबंधन समिति के सदस्य आलोक कुमार सिंह, रंजन पांडे, विपुल कुमार सिंह, मुक्ति कांता मोहंती, नितेश कुमार, संतोष कुमार मोहंती सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. अंत में कमेटी मेंबर विपुल कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version