Loading election data...

Jharkhand News: TMH जमशेदपुर में इलाज कराना हुआ महंगा, अब 66% तक ज्यादा देनी होगी फीस

टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में इलाज कराना महंगा हो गया है. अब चिकित्सकों को 66 प्रतिशत तक ज्यादा फीस देनी होगी. वहीं, हर सेवाओं में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गयी है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है

By Sameer Oraon | November 9, 2022 10:33 AM

अब टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में इलाज कराना महंगा हो गया है. अब चिकित्सकों को 66 प्रतिशत तक ज्यादा फीस देनी होगी. वहीं, हर सेवाओं में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गयी है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इसके अलावा सीनियर डॉक्टरों की कंसल्टेंसी फीस 600 रुपये थी, जो 650 रुपये हो गयी है. सुपर स्पेशलिस्ट की फीस 600 रुपये से एक हजार रुपये हो गयी है, जाे 66 फीसदी अधिक है. इसके अलावा चिकित्सकों की कंसल्टेंसी फीस भी बढ़ा दी गयी है.

बाहरी लोगों के इलाज के लिए खोले गये टीएमएच प्राइम में भी इलाज कराना महंगा हो गया है. प्राइम कंसल्टेंसी के लिए जूनियर डॉक्टर की फीस 400 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 450 रुपये कर दिया गया है. अभी फिलहाल, टीएमएच में मरीजों को अगर एडमिट होना है, तो सीसीयू, आइसीयू, बीसीयू समेत अन्य क्रिटिकल में इलाज के लिए 19 हजार रुपये पहले जमा करना होगा. अगर सामान्य बीमारी के साथ कोई एडमिट होता है, तो उसको पांच हजार रुपये ही देना होगा. टीएमएच प्रबंधन ने बताया है कि करीब दो साल के बाद यह रेट बढ़ायी गयी है. क्योंकि, मेडिकल से जुड़े सभी सामानों की कीमत इन दिनों काफी बढ़ गयी है.

  • चिकित्सकों की फीस अब 1000 रुपये तक पहुंची एडमिट होने से पहले जमा करने होंगे ~19,000

  • बाहरी लोगों के इलाज के लिए खोले गये टीएमएच प्राइम में भी इलाज कराना महंगा

  • प्राइम कंसल्टेंसी के लिए जूनियर डॉक्टर की फीस 400 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 450 रुपये कर दिया गया

Next Article

Exit mobile version