Jamshedpur news. निजी स्कूलों के आसपास चला अभियान, जब्त किये गये तंबाकू व सिगरेट, जुर्माना भी लगाया
उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए की गयी औचक छापेमारी
Jamshedpur news.
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शहर के निजी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए बुधवार को औचक छापेमारी की गयी. धालभूम के अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह व खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो मंजर हुसैन मौजूद रहे. जांच अभियान राजेंद्र विद्यालय, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल व लोयोला स्कूल के पास चलाया गया.शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करने की चेतावनी
जांच दल के सदस्यों ने शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करने की चेतावनी दी. साथ ही सभी दुकानों पर सिगरेट व तंबाकू उत्पादों के पैकेटों की जांच की. नियमों का उल्लंघन कर उत्पादों की बिक्री करने वालों पर 1200 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. अभियान में सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादों को जब्त कर मौके पर ही नष्ट भी किया गया. दुकानदारों को भविष्य में बिना वैधानिक चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी तथा स्कूलों के नजदीक किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद की बिक्री करते पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है